Halloween party ideas 2015


मैं हूँ ना : कोरोना महामारी में अपने माता पिता को खो देने वाले बच्चों की शिक्षा में मदद करेगा अपने सपने संस्था 



देहरादून 18 मई 2021 : आज दिनांक 18 मई दिन मंगलवार को अपने सपने संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा कि सबसे पहले मैं उन सभी परिवार को संवेदना प्रकट करता हूँ जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को इस कोरोना महामारी में खो दिया है |  इस दुख की घड़ी में हम सभी मिलकर ऐसे परिवार की हर किसी रूप में मदद करे | यादव ने कहा कि इस कोरोना महामारी से  जिन बच्चों के माँ पिता दोनों की मौत हो गयी है मैं उन बच्चों की शिक्षा के प्रति जो भी मदद होगा वह मैं करूंगा | अपने सपने संस्था सदा उस बच्चे की शिक्षा को आगे बढ़ाता रहेगा | जानकारी हो कि अपने सपने संस्था विगत 6 वर्षो से जरूरतमंद बच्चो के शिक्षा पर कार्य करता आ रहा है |  अरुण कुमार ने बताया कि इस कोरोना संकट के समय मे अपने सपने संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद आक्सीजन केन, प्लाज्मा , राशन के साथ ही साथ लोगो को  हौसला रूपी मदद भी कर रहा है | अरुण यादव ने  " मैं हूँ ना" अभियान में मदद के लिए निधि नौटियाल, मोहम्मद कैफ, दीपिका, डॉ आशुतोष कौल, अभिषेक गुप्ता , निधि शशांक कोठियाल, डॉ सुनील कुमार, डॉ शिवसिंह पाल, विनय गुप्ता, संगीत सुब्बा,  विनीता, जितेंद्र, अजित, प्रतिक्षा सैनी के प्रति आभार प्रकट किया |



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.