Halloween party ideas 2015


  



       आज  दिल्ली निवासी गौरव पुत्र पवन कुमार  कुम्भ मेला घूमने दिल्ली से उत्तराखंड आया था. आज ऋषिकेश भ्रमण पर था, जो कि  समय  लगभग  12:30 बजे नावघाट में नहा रहा था कि अचानक ही तेज लहरों की चपेट में आ गया, जो मदद के लिए चिल्लाया .

          उसी  वक्त घाट पर तैनात कुम्भ  मेला पुलिस के जल पुलिस के जवान जो  वहां ड्यूटी पर तैनात थे की नजर डूबते व्यक्ति पर पड़ी, जवान मोके की नजाकत भाँप तत्काल ही  गंगा नदी में कूद पड़े और काफी दूरी तक बह गए पवन को पकड़ कर तट पर ले आये, 

      इस घटना की प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा प्रसंशा ओर सराहना की गई


कुम्भ मेला पुलिस टीम

1- का0 हरीश गुसाईं

2- का0 मुकेश नेगी

3- का0 सत्यपाल

4-गोताखोर सुनील कुमार

आज  थाना मुनि- की - रेती मे शिकायत कर्ता संजय चौरसिया S/O कौशल किशोर R/O शीशम झाड़ी, मुनि- की- रेती द्वारा अपने मोबाइल VIVO Y 11 के गुम होने के सम्बन्ध की  सूचना खोया पाया केंद्र मुनी की रेती  पर दी जिस पर कुम्भ मेला पुलिस द्वारा तत्काल ही कार्यवाही करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एवं माइक पर अनाउंस करते हुए ड्यूटी में तैनात समस्त कर्मियों को इस सूचना  से अवगत कराया गया 

       अलाउंस की सूचना पर सम्बंधित क्षेत्र से  तैनात कॉन्स्टेबल सन्त  द्वारा खोजबीन की तो  मधुबन तिराहे के पास मोबाइल लावारिस हालत में पड़ा मिला जिसकी सूचना उनके द्वारा कुम्भ थाना मुनिकीरेती को दी गई जिस पर खोया पाया केंद्र द्वारा शिकायतकर्ता को बुलाकर मोबाइल की पहचान कराई गई तो शिकायतकर्ता द्वारा अपना मोबाइल फोन पहचान लिया गया शिकायतकर्ता का मोबाइल खोया पाया केन्द्र मे शिकायत कर्ता के सुपुर्द किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.