Halloween party ideas 2015

डोईवाला:


 मास्क ना पहनने वाले 77 व्यक्तियों का  चालान कर कुल 15400/- संयोजन शुल्क वसूला गया व 04 वाहनों से 2500/ संयोजन शुल्क तथा 01 वाहन सीज


          श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मास्क ना पहनने/सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का उलंघन/सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम/ बाज़ार क्षेत्र में बेतरतीब ढंग से लगे ठेली एवं दुकानदारों के विरूद्द अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु  श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में उपरोक्त आदेश-निर्देशों के पालन हेतु विशेष चैकिंग अभियान गतिमान है ।

    उक्त क्रम मे आज दिनांक 10.04.2021 को प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों- 


1-कस्बा चौक डोईवाला

2- जौली ग्रांट  क्षेत्र

3- हरा वाला/मियावाला तिराहा

4- भानियावाला तिराहा

5. चौकी लालतप्पड़ क्षेत्र 

6. टौल टैक्स बैरियर 


कोविड -19 के कुल चालान – 77 से 15,400/-

मोटर अधि0 के संयोजन- 04 वाहनों से 2500/- व 01 वाहन सीज

चालान का विवरण---

1. प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी – 06 से 1200/- कोविड – 19

2. व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत – 14 से 2800/- कोविड-19

3. उ0नि0 विक्रम सिंह – 10 से 2000/- कोविड – 19 व 01 वाहन सीज

4. उ0नि0 विनोद कुमार – 07 से 1400/- कोविड -19

5. उ0नि0 कमलेश गौड – 11 से 2200/- कोविड-19

6. उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत – 07 से 1400/- कोविड-19

7. उ0नि0 राकेश पंवार – 10 से 2000/- कोविड-19 

8. म0उ0नि0 रश्मि – 12 से 2400/- कोविड-19 व 4 से 2500/- संयोजन शुल्क

 चोरी के माल (02 घरेलू सलेण्डर) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 

वादी श्री दिनेश वर्मा पुत्र स्व विशम्बर सिंह निवासी माधोवाला डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा 112 को सूचना दी गई कि वादी के दुकान जिसका शटर खुला था से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 02 घरेलू सलेण्डर चोरी कर लिये गये हैं उक्त सूचना थाना हाजा को प्राप्त होने पर थाना हाजा से पुलिस टीम मय चीता पुलिस के वादी के दुकान पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा वादी को प्रार्थना पत्र देने हेतु अवगत कराया गया तथा वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 78/2021 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत के सुपुर्द की गई । जिस पर उक्त घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिये गये तथा  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला के निर्देशन में व उप निरीक्षक महावीर सिंह रावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । 

उक्त घटना के अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पडताल, पूर्व में चोरी/नकबजनी में जेल गये अभियुक्तों से पूछताछ कर व उक्त सम्बन्ध में सुरागरसी/पतारसी की गई तथा  मुखबिर की मदद से अभियुक्त 1. सलमान उर्फ डायना पुत्र याकूब निवासी नियामवाला डोईवाला उम्र 27 वर्ष को हंसूवाला कुडकावाला मार्ग पर मोड के पास खेत से मय  चोरी किये गये 02 घरेलू सलेण्डर के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय में पेश किया गया । जहां से मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अभियुक्त को जिला कारगार सुद्दोवाला जनपद देहरादून में दाखिल कराया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त का  नाम व पता –

1 सलमान उर्फ डायना पुत्र याकूब निवासी नियामवाला डोईवाला उम्र 27 वर्ष को हंसूवाला कुडकावाला 

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 47/14 धारा 4/25 शस्त्र अधि0

2. मु0अ0सं0 133/14 धारा 380/411 भादवि 

3. मु0अ0सं0 89/14 धारा 4/25 शस्त्र अधि0

4. मु0अ0सं0 89/15 धारा 3(1) गुण्डा अधि

5. मु0अ0सं0 142/15 धारा 4/25 शस्त्र अधि0

6. मु0अ0सं0 147/18 धारा 379/411 भादवि 

7. मु0अ0सं0 258/19 धारा 3/25 शस्त्र अधि0  


बरामदगी का विवरण-

*************************

1. 02 घरेलू सलेण्डर


माल मशरूका का मूल्य-5600 रूपये अनुमानित

माल बरामदगी का मूल्य- 5600/- रूपये अनुमानित

पुलिस टीम के नाम- 

***********************

1. व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत

2. उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत

3. कानि0 दिनेश सिंह

4. कानि0 अंगेश्वर

5. कानि0 नरेश बिष्ट

6. कानि0 रविन्द्र पयाल

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.