Halloween party ideas 2015

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है सचिवालय और राज्य सरकार के ऑफिस में कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा यहां तक कि मीडिया कर्मियों का भी प्रवेश प्रतिबंधित है 4:00 बजे के पश्चात ही 5:00 बजे तक वे मीडिया सेंटर से थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद सूचना एकत्र कर पाएंगे




आज उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण के 669 सत्र आयोजित किये गए। आज 48448 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। अब तक कुल मिलाकर पूर्ण रूप से टीकाकरण अब तक 225005 व्यक्तियों को  हुआ ,जबकि अर्द्ध टीकाकरण 1285993 व्यक्तियों को हो चुका है।




उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 2402 रिकॉर्ड मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 118646 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 13546 है, आज 1080 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 100857 है। अभी तक 1819 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

30542 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 3129391 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 34469 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 85.01% हो गयी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 74 क्षेत्र बन गए है। देहरादून में 41, हरिद्वार में 06, नैनीताल में 26 और पौड़ी में 01 कन्टेनमेंट ज़ोन है।




आज उत्तराखंड में 17 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है। जिसमे से एम्स ऋषिकेश सेे 05, कैलाश अस्पताल देहरादून से 02, दून मेडिकल कॉलेज से 02, अरिहंत अस्पताल देहरादून से 01, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 02, हिमालयन अस्पताल से 01, मैक्स अस्पताल देहरादून से 01, मिलिट्री अस्पताल रुड़की से 01 और जेएलएन डीएच रुद्रपुर से 02 की मृत्यु हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.