Halloween party ideas 2015

 महाकुंभ मेले में निकाली गयी पेशवाई में रेडक्रास की टीम ने कोविड-19 गाईडलाइन पालन के लिये उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया।

सत्यवाणि ब्यूरो,हरिद्वार



जिलाधिकारी सी0रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के संयोजन एवं डा0 नरेश चैधरी सचिव रेड क्रास के नेतृत्व में महाकुम्भ मेले में निकाली गयी श्री पंचायती उदासीन बडा अखाडा की पेशवाई में रेडक्रास के स्वयंसेवकों ने कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये जनजागरण अभियान चलाया । पेशवाई में उपस्थित सभी महन्तों, महामण्डेलश्वरों, साधु-संतो, उपस्थित जनमानस, बैंड-बाजों, सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों तथा पेशवाई देख रहे दर्शकों को 20,000 (बीस हजार) मास्क वितरित किये तथा सभी को बीच बीच में सेनेटाइज करते हुऐ सेनेटाइजर भी वितरित किये। पेशवाई में सब से आगे रेड क्रास स्वयंसेवकों की कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए झांकियाँ चल रही थी जिसमें सभी रेड क्रास स्वयं सेवक कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये पोस्टर, बैनर, पर श्लोगनो को प्रदर्शित कर रहे थे तथा जनसमाज को विशेष रूप से कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे थे। रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी ने अवगत कराया कि ’कुम्भ मेला 2021 तभी सकुशल सम्पन्न हो पायेगा जब कि कोरोना के प्रति जो लापरवाही जनसमाज कर रहा है उसके प्रति सजग व सतर्क रहे। भारत सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन में मुख्य रूप से ’’दवाई भी कडाई भी’’ का पालन करना सर्वोच्च प्राथमिकता में है। हमें अपने दायरे के अनुसार वैक्सीन भी लगवानी है और सामाजिक दूरी मास्क लगाना जरूरी एवं हाथों को बार-बार धोना भी हमारी दैनिक दिनचर्या में शामिल रहे तभी हम कोविड-19 महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को तथा जनसमाज को बचा सकते हैं और महाकुम्भ 2021 में ’’किसी भी महामारी से आस्था भारी ’’कहावत को चरितार्थ कर सकत हैं’। श्री पंचायती बडा उदासीन अखाडा के श्री महन्त महेश्वर दास, महन्त श्री रघु मुनि महन्त श्री दुर्गादास, महन्त श्री दामोदर दास, महन्त श्री कमलदास, महन्त श्री अद्वैतानन्द ने पेशवाई में शामिल रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी एवं उनकी टीम के रेड क्रास स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ’’रेडक्रास की टीम ने पेशवाई में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिये जो जनसमाज को जागरूक किया है वह अतिसराहनीय है और इसके लिये श्री पंचायती उदासीन बडा अखाडा रेड क्रास की टीम को विशेष रूप सम्मानित करेगा। रेडक्रास स्वयं सेवकों में विशेष रूप से दीपक शर्मा, आकाश सिंह,कुमार संघर्ष, उज्जवल गुप्ता, शैलजा राना, शिवानी सुन्दरियाल, महिमा अधिकारी, अंजली गुठोलिया, महिमा दानु, निमिशा, पवनीत कौर, विकाश देशवाल, सलोनी, पूनम , शैलजा ने सक्रिय सहभागिता की।  पेशवाई में दर्शकांे के रूप में उपस्थित साधु संतों, श्रद्धालु यात्रियों ,व्यापारियों एवं अन्य नागरिकों ने भी विशेष रूप सेे रेडक्रास टीम की प्रशंसा करते हुए सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.