Halloween party ideas 2015


डोईवाला:


दिनांक 18.11.2020 को वादी/शिकायतकर्ता पदम सिंह पुत्र साधूराम निवासी बडोवाला देहरादून  द्वारा एक तहरीर बावत अभियुक्तगणों द्वारा वादी से छल पूर्वक जमीन के नाम पर कुल 46 लाख लेना व जमीन की रजिस्ट्री न कर पैसे वापस न लौटाना के समबन्ध में एक प्रार्थना पत्र एसआईटी देहरादून को प्रेषित किया गया था जिस पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी डोईवाला द्वारा जांच कर अभियोग पंजीकृत करने के आदेश पारित  किये गये  थे  . जिसके आधार पर थाना हाजा  पर मु0अ0सं0 252/20 धारा 420/406/504/506/120बी बनाम नीरज कुमार आदि  पंजीकृत  किया गया था उक्त अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड के सुपुर्द की गई थी । दौराने विवेचना अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु  दिये गये पते पर  दबिश दी गई तो अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने निवास स्थान बदल-बदल कर रह रहे थे । उक्त अभियुक्त वांछित व फरार चल रहा था । जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा वांछित/फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये जिसके अनुक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के पर्यवेक्षण में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक  सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला के निर्देशन में वांछित  अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत व उ0नि0 कमलेश गौड के नेतृत्व में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा अभियुक्त नीरज के मोबाईल नं0 की लोकेशन की जानकारी की गई तथा लोकेशन प्राप्त होने पर  उ0नि0 कमलेश गौड के नेतृत्व में टीम को वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गैर जनपद पौडी गढवाल रवाना किया गया . जिनके द्वारा अभियुक्त नीरजकुमार पुत्र स्व सुदेश कुमार निवासी मिस्सरवाला डोईवाला की लोकेशन ट्रेस कर दिनांक 02.04.2021 को डेविडधार रोड जनपद पौडी गढवाल से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है । 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण इस प्रकार है--


1. नीरजकुमार पुत्र स्व सुदेश कुमार निवासी मिस्सरवाला डोईवाला हाल पता टंडन रोड वेलमेड होस्पिटल क्लेमैन्टाउन देहरादून 

पुलिस टीम में शामिल रहे--

1. उ0नि0 कमलेश प्रसाद गौड

2. कानि0 रविन्द्र टम्टा

3. कानि0 स्वप्निल  ऋषि

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.