Halloween party ideas 2015

 देहरादून :

 

 



भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगंाठ के अवसर पर 75 सप्ताह तक आजादी अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज युवा कल्याण विभाग एवं खेल विभाग के समन्वय से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। उक्त मैराथन दौड़ को मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट पाकिन्दर सिंह द्वारा फ्लैग आॅफ कर शुभारम्भ किया गया।

 मैराथन दौड़ आईटी पार्क सहस्त्रधारा रोड़ से प्रारम्भ होकर कृषाली चैक से होते हुए वापस आईटी पार्क पर समाप्त हुई। मैराथन दौड़ के महिला वर्ग के विजेता खिलाड़ी प्रियंका पाण्डे एवं संध्या रहीं तथा पुरूष वर्ग में पंकज खत्री, रिंकू सिंह, सुशील सिंह, मोनू कुमार, उदय पवंार, सुशील कुमार, सागर, समीर कुमार रहे। मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किए गए। 


मैराथन दौड़ के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, जिला खेल अधिकारी राजेश ममगांई, जिला युवा कल्याण अधिकारी पी.सी सती, प्रमोद पाण्डेय, विनिता नौटियाल, सचिव उत्तराखण्ड एथलेटिक संघ के.जे.एस कलसी, पूर्व राष्ट्रीय एथलेटिक प्रशिक्षक गुरूफूल सिंह, विपुल नौटियाल, कुमार थापा, मोहसीन खान, संजीव डोभाल, उप क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट,दीपक रावत एवं रविन्द्र भण्डारी,  सहायक प्रशिक्षक अमित कटारिया आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.