Halloween party ideas 2015

 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछली बार की तरह ही इस बार भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम अवश्य जीतेंगे। प्रधानमन्त्री जी के देश के नाम सम्बोधन के बाद मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में जनभागीदारी और अनुशासन बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री जी ने समय समय पर आवश्यक निर्णय लिए। आज भारत में दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन उपलब्ध है। देश में दुनिया का सबसे बढ़ा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। दवाईयों का उत्पादन कई गुना बढ़ाया गया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री जी के साथ है।  हमें दवाई भी और कड़ाई भी के मंत्र को अपनाते हुए दिशा निर्देशों का पालन करना है। 



उत्तराखंड में नए एसओपी जारी हुई है जिसके अनुसार --

(1) कर्फ्यू का समय अब शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक- शहरी क्षेत्र में जरूरी सामान के संस्थानों को छोड़कर सभी 2:00 बजे होंगे बंद

(2) उत्तराखंड में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए सरकार ने नए और सख्त आदेश जारी कर दिये है।सभी दुकाने मॉल्स दोपहर 2 बजे बन्द होंगे जबकि जिम पूरी तरह बन्द रहेंगे

ये है विधिवत आदेश--

 धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक आयोजनों तथा विवाह इत्यादि में अनुमत व्यक्तियों की संख्या 100 से अधिक नहीं होगी (महाकुम्भ मेला, 2020-21 हरिद्वार मेला क्षेत्र हेतु गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किए गये SOPs दिनांक 22 जनवरी, 2021 एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किए गये दिशा-निर्देश पत्रांक 1115 / USDMA / 792 (2020 ) दिनांक 26 फरवरी, 2021 कुम्भ मेला क्षेत्र में यथावत रहेंगे)

2. सार्वजनिक वाहन (बस, विक्रम, ऑटो रिक्शा इत्यादि ) 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ ही संचालित होंगे।

3. समस्त सिनेमा हॉल, रेस्टोरेन्ट तथा बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होंगे।

4. समस्त जिम, स्वीमिंग पूल, स्पॉ पूर्णतः बन्द रहेंगे।

5. राज्य सरकार के अग्रिम आदेशों तक राज्य अवस्थित समस्त सरकारी शिक्षण संस्थान प्राथमिक, जूनियर हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट, बोर्डिंग, डिग्री कॉलेज, पॉलीटेकनिक, आई.टी.आई व कोचिंग इंस्टीट्यूट बन्द रहेंगे तथा ऑनलाइन के माध्यम से अध्ययन कार्य सम्पादित किये जायेंगे |





 प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम सन्देश -

पीएम मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है जिन्होने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने परिजनो की जान गंवाई है .कोरोना के खिलाफ बड़ी  लड़ाई के प्रति पीएम ने संदेश दिया है ,हमें इसका सामना करना है. देश सही दिशा में काम कर रहा है.ऑक्सीजन प्रोडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है

उन्हने कहा कि उन्हने कहा कि जैसे केस बढे है फार्मा सेक्टर में दवाइयों का उत्पादन बढ़ा दिया है .इसे अभी और तेज किया जा रहा है. हम सौभाग्यशाली हैं हमारे देश के पास बहुत बड़ा फार्मा सेक्टर है जो तेजी से दवाइयां बनाता है.

उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है.  वैक्सीन  की अप्रूवल और रेगुलेटरी प्रोसेस फास्ट ट्रैक पर रखने के साथ ही साइंटिफिक और रेगुलेटरी मदद को पाया गया .जिसके कारण हमारा भारत दो मेड इन इंडिया वैक्सीन  के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर पाया .

टीकाकरण के पहले चरण से ही गति के साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों तक जरूरतमंद लोगों तक वैक्सीन  पहुंचे .

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया है कि1 मई के बाद से 18 वर्ष से ऊपर के किसी व्यक्ति को टीकाकरण किया जाएगा .भारत में जो भी वैक्सीन बनेगी बनेगी उसका आधा सीधे राज्य और अस्पतालों को भी मिलेगा .

 गरीब व मध्यम मध्यम वर्ग के व्यक्तियों के लिए केंद्र सरकार मिशन कार्यक्रम चल रहा है वह भी उतनी तेजी से जारी रहेगा .पहले की तरह ही सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन  मिलती रहेगी .इसका लाभ सभी को मिलेगा

भारत में सबसे तेज़ 12 करोड़ का टीकाकरण हुआ है. श्रमिकों को और काम करने वाले लोगों को तेजी से वैक्सीन   मिलने लगेगी , जिससे हमारे देश की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी . इसके लिए राज्य सरकारों को पहल करना चाहिए . सरकार श्रमिकों  की मदद करें..

उन्होंने कहा कि हमारी परिस्थितियां पिछले साल अब से बिल्कुल भी न थी उस समय पर PPE किट नहीं थी और न ही हमारे पास दवाइयों का प्रोडक्शन था . लेकिन अब इसमें काफी सुधार हुआ है.

उन्होंने कहा देश को इसका श्रेय है कि उन्होंने कोरोना के खिलाफ बहुत ही धैर्य से लड़ाई लड़ी है और आगे भी जनभागीदारी की ताकत से कोरोना के इस तूफान को भी हम हरा पाएंगे. आज उन्होंने देशवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग संकट की घड़ी में सहायता के लिए आगे आए और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए.समाज के पुरुषार्थ और सेवा के संकल्प से हम यह लड़ाई जीत पाएंगे

उन्होंने युवाओं से अनुरोध करते हुए कहा है कि अपने सोसाइटी और मोहल्ले में छोटी-छोटी कमेटियां बनाकर कोविड-19 शासन पालन कराने में मदद करें . ऐसा करने से सरकारों को  लॉकडाउन नही लगाना पड़ेगा. सभी देशवासी जरूरतमंदों की मदद करें 

उन्होंने बाल मित्रों को याद करते हुए कहा कि बालमित्र घर में ऐसा माहौल बनाइए कि बिना कारण घर के लोग घर से  बाहर न जाएँ.भी आप बहुत बड़ा परिणाम ला सकते हैं. साथ ही प्रचार माध्यम भी ऐसे संकट की घड़ी में  जागरूक करने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं उसे और बढ़ाएं.  इसके साथ ही डर का माहौल कम हो सके ऐसे भी काम करें और भ्रम में जागरूक बने.

 श्रीराम  की मर्यादा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भी मर्यादा संदेश देते है.  श्रीराम यह संदेशा की मर्यादा का पालन करें कोरोना से बचने के सभी उपायों का शत-प्रतिशत पालन करें दवाई भी कड़ाई भी

भी इस मंत्र को ना भूलें


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.