Halloween party ideas 2015

 




आज उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण के 572 सत्र आयोजित किये गए। आज 63470 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। अब तक कुल मिलाकर पूर्ण रूप से टीकाकरण  अब तक 155795 व्यक्तियों को  हुआ ,जबकि अर्द्ध टीकाकरण  905509 व्यक्तियों को हो चुका है।




उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 1109 रिकॉर्ड मामले आये है । जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 104711 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 4526 है, आज 88 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 96735 है। अभी तक 1741 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

30140 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 2815428 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 17530 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 92.38 % हो गयी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 26 क्षेत्र बन गए है।

आज उत्तराखंड में 05 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है। जिसमे से एम्स ऋषिकेश में 01, हिमालयन अस्पताल से 01, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में 02 और सिनर्जी अस्पताल देहरादून से 01 की मृत्यु हुई है।

जिलाधिकारी देहरादून  डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 509 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 32959 हो गयी है, जिनमें कुल 29593 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में  1934 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 6668 सैम्पल भेजे गए।  आज जनपद में मास्क का उपयोग ना करने एवं सामाजिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करने पर 649 व्यक्तियों के चालान किए गए। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.