Halloween party ideas 2015




आज उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण के 311 सत्र आयोजित किये गए। आज 42129 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। अब तक कुल मिलाकर128938 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण किया गया है, जबकि कल 60 वर्ष से ऊपर 393513 व्यक्तियों  को पहली खुराक का टीकाकरण किया गया है। 45-59 वर्षीय 121084 व्यक्तियों  को पहली खुराक का टीकाकरण किया गया है।


उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 550 रिकॉर्ड मामले आये है । जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 102264 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 3017  है, आज 148 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 95973 है। अभी तक 1727 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

34568 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 2709382 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 30422 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 93.85 % हो गयी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 12 क्षेत्र बन गए है।


 जिनमें से  मसूरी में 01 कन्टेनमेंट जोन है-

 जो मसूरी गोल्वे कॉटेज, सेंट जॉर्ज स्कूल बर्लोगंज(18/03/2021) ,

देहरादून में 06 कन्टेनमेंट जोन है- 

1. मकान नम्बर 144 नेहरू कॉलोनी, देहरादून(28/03/2021) , 

2. सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक देहरादून(30/03/2021),

 3. C-177 ,गोविन्द नगर रेस कोर्स देहरादून,

 4. 5/2 पुराना सर्वे रोड, देहरादून (01/04/2021) ,

 5. 196 डीएल रोड देहरादून .(02/04/2021)

 6.नारायण विहार देहरा खास (03/04/2021)

 नैनीताल में 02 संक्रमित जोन है

जनपद हरिद्वार में एक संक्रमित क्षेत्र

गणेशपुरम, जगजीतपुर (03/04/2021)

01 कन्टेनमेंट जोन  गुमानीवाला गली नंबर 08(28/03/2021)ऋषिकेश 

01 संक्रमित क्षेत्र गीता कुटीर गीता संस्कृत महाविद्यालय हरीपुर कलां ऋषिकेश में है

आज उत्तराखंड में 02 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है.  हिमालयन अस्पताल,में 02 कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो गयी है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.