जोशीमठ:
एसडीआरएफ को थाना जोशीमठ द्वारा जैसे ही सूचना मिली कि हेलंग के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है
,तत्काल SDRF टीम समस्त रेस्क्यू के उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई.
टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर रोप रस्सी की मदद से खाई में उतर कर पांचों शवों को बॉडी बैग की सहायता से सड़क पर पहुंचाया तथा जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया.
एक टिप्पणी भेजें