Halloween party ideas 2015


हरिद्वार:


देश मे कोविड संकट के मध्य एक राहत भरी खबर आई है।भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) ने देश हित में आगे आते हुए ऑक्सीजन उत्पादन व आपूर्ति शुरु कर दी है।इससे राज्य मे चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकेगा।

भेल ने ऑक्सीजन उत्पादन व सिलिंडरो मे भरने व आपूर्ति पहले ही शुरु कर दी है।इस कार्य हेतु भेल ने श्री पी के श्रीवास्तव, एजीएम (मानव संसाधन) 9411111570,श्री ए के कटारिया एसडीजीएम (वेक्ष )9837089430 व श्री सुरेन्द्र कूमार एजीएम (सीएफएफपी) 9410395614 की नियुक्ति बेहतर तालमेल हेतु बतौर नोडल अधिकारी की है।

ज्ञात रहे हरिद्वार के प्रथम महापौर मनोज गर्ग तथा हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने भेल प्रबंधन से कोविड औक्सीजन संकट के मद्देनजर ऑक्सीजन उत्पादन की गुजारिश की थी।

हरिद्वार नागरिक मंच के महासचिव राजेश शर्मा ने जानकारी दी कि  भेल प्रबंधन ने राष्ट्र हित व राज्य मे ऑक्सीजन आपूर्ति की निर्बाध उप्लब्ध्ता हेतु  आग्रह सहर्ष स्वीकार कर लिया जिसके लिए उन्होने भेल के कार्यपालक निदेशक श्री संजय गुलाटी सहित समस्त प्रबंधन का हार्दिक आभार जताया।

प्रति 6.0 क्यूबिक.मी ऑक्सीजन ₹ 154/ व 1.5 क्यूबिक.मी ऑक्सीजन  ₹38/ व जी एस टी 12% अतिरिक्त देय होगा।

मैडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता व अन्य विवरण भेल वेबसाइट https://hwr.bhel.com/bhelweb/uploads/oxygenForm.pdf पर उप्लब्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.