पत्रकारिता जगत में अपने जुझारूपन, निर्भिकता और बेबाक सवालों के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ एंकर और देश के जाने माने टीवी पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी के निधन से पत्रकारिता जगत भी स्तब्ध है .
पत्रकारिता में योगदान हेतु उन्हें सर्वदा याद किया जायेगा।श्री रोहित सरदाना जी का कोरोना संक्रमित होने के बाद आकस्मिक निधन पर देश के अनेको पत्रकारों और नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है और दुःख जताया है. ईश्वर उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे .
सुनील चौधरी का ट्वीट सुनकर अहसास हो जाता है ,हमने क्या खो दिया है?
" अब से थोड़ी पहले @capt_ivane का फ़ोन आया।उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे।हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी।ये वाइरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी।इसके लिए मैं तैयार नहीं था।ये भगवान की नाइंसाफ़ी है.. "
कल तक भी रोहित सरदाना लोगों की मदद कर रहे थे , ट्विटर के जरिये उनके सन्देश भेज रहे थे. परन्तु आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया .
एक टिप्पणी भेजें