Halloween party ideas 2015

 

हरिद्वार:



आज दिनाँक 26 मार्च    2021 को गुरुकुल आयुर्वेदिक और ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक कालेज चिकित्सालय के कर्मियों ने  पुरानी   पेंसन बहाली और कर्मियों का ए सी पी,का लाभ ना दिया जाना, डी डी ओ कोड बहाली किये जाने को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश जताया और नारेबाजी की 


बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य दिनेश लखेड़ा प्रदेश महामंत्री राजकीय आयुर्वेदिक नर्सेज एसोसिएशन स्मिता       

फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के खीमा नंद भट्ट और उपशाखा अध्यक्ष ऋषिकुल छत्रपाल सिंह ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार कर्मियों की मांगों की अनदेखी कर रही है जो कि न्यायोचित नही है पुरानी पेंसन जब तक बहाल नही होती तब तक कर्मचारी संघर्षरत रहेंगे

जिला अध्यक्ष शिवनारायण सिंह जिला मंत्री राकेश भंवर नर्सेज एसोसिएशन की संरक्षक पूनम सिंह और उपशाखा मंत्री आशुतोष गैरोला ने कहा कि सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मचारियों की धैर्य की परीक्षा ना ले अगर शीघ्र ही ए सी पी वर्दी डी डीओ कोड बहाल नही किया जाता तो अगर आंदोलन होता है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सरकार और विश्विद्यालय प्रसाशन का होगा

बैठक में पूनम सिंह, स्मिता,वंदना, सोनिका, नैना, कमलेश,सीमा, नीलम, ममता,कला,कांता, प्रियंका,नित्या खीमा नंद भट्ट, शिवनारायण सिंह, दिनेश लखेड़ा, विनोद, छत्रपाल सिंह, मनोज पोखरियाल, अरुण, ताजबर सिंह, आशुतोष गैरोला, राकेश भंवर,सुमंत पाल,चंद्रप्रकाश,मनीष, लोकेंद्र,अमित, राजू, प्रवीण, अनिल कुमार,प्रमोद, विनोद, मोदी कुमार,मनोज कुमार, इत्यादि उपस्थित रहे और आंदोलन के लिए तैयार रहने की कसमें खाई उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.