Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :


थाना हाजा पर पंजीकृत धोखाधड़ी के अभियोग में दो अभियुक्त गिरफ्तार



दिनांक 27.01.21 को वादी बैशाखू राम रतूड़ी मकान नंबर 14 लेन नंबर 4 प्रीत विहार भानियावाला डोईवाला जनपद देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक तहरीर बाबत वादी की पुत्री से शादी के नाम पर पर रोहित भार्गव नाम से वेबसाइट पर पूजा अर्चना के संबंध में अलग-अलग प्रकार से कुल 7,85,700/ व तांत्रिक मौलाना हैदर अली को फोन के माध्यम से5,86,330/ की धोखाधड़ी करने के संबंध में दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 18/21 धारा 420/504/506 ipc बनाम रोहित भार्गव आदि पंजीकृत किया गया।

 उक्त अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक दिनेश चमोली के सुपुर्द की गई । तत्पश्चात उक्त अभियोग की विवेचना दिनांक 04.3.2021 को उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ के सुपुर्द की गई।  

तथा उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु उच्च अधिकारीगणों के आदेश अनुसार अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। उच्च अधिकारीगणों के निर्देशानुसार उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ के नेतृत्व में एक टीम अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु राजस्थान भेजी गई। 

उक्त गठित टीम द्वारा दिनांक 26.3.2021 को अभियुक्त 1. जयकुमार पुत्र लखपत कुमार निवासी अनमोल कॉलोनी वार्ड नंबर 39 थाना शहर कोतवाली फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान उम्र 29 वर्ष 2. रवि कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी भार्गव चौक वार्ड नंबर 20 थाना शहर कोतवाली फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गणों को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में शामिल रहे, 1

. उप निरीक्षक कमलेश गौड़ 

2. कॉन्स्टेबल. अमित 

3. कॉन्स्टेबल. रविन्द्र टम्टा

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.