Halloween party ideas 2015

 

कैंसर से जूझ रही अधिवक्ता कंवल मलिक को किया गया  सम्मानित*


*किसी भी बीमारी को महिलाएं न छिपाएं* : *कंवल*


नैनीताल :-



भाग - दौड़ भरी ज़िन्दगी में इंसान अपने लिये वक़्त नहीं निकाल पा रहा है, बस मशीन की तरह लगा है, पैसा कमाने में, हँसना भी एक कला है, जिसे लोग भूलते जा रहें हैं, इसी कला को पुनः जीवित करने का प्रयास है, बीएम साह ओपन एयर थियेटर में आयोजित होने वाला लाफ़िंग योगा कार्यक्रम,  इस रविवार लाफ़िंग योगा कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित रहा, 

महिला दिवस की पूर्व संध्या पर पिछले कई वर्षों से कैंसर से जंग लड़ रही अधिवक्ता कंवल मलिक अपने दुःख दर्द भुलाने 

लाफिंग योगा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंची,

कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्रीमती मलिक को उनके जज़्बे व हौसले के लिये सम्मानित किया गया, 

इस अवसर पर श्रीमती मलिक ने कहा कि महिलाओं को अपने से जुड़ी किसी भी परेशानी या बीमारी को छिपाना नहीं चाहिए, कोई भी बीमारी छिपाने से और अधिक बढ़ती है, इसलिये समय रहते उसका उपचार करना चाहिए, हमारे देश में महिलाएं जागरूकता की कमी के कारण किसी भी बीमारी को सही समय पर बता नहीं पातीं, फिर चाहे वो कैंसर ही क्यों न हो, 

इसलिये महिलाओं से यही संदेश देना चाहूंगी कि महिलाएं किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उसे छिपाएं नहीं बल्कि उसे चिकित्सक से अवश्य बताएं, 


वहीं आत्मनिर्भरता की मिसाल मॉल रोड के एक होटल में कार्यरत गीता परगाईं को भी उनके घर परिवार की ज़िम्मेदारी और नौकरी की ज़िम्मेदारी दोनों में सामंजस्य बैठाने को लेकर सम्मान दिया गया, 

श्रीमती परगाईं ने बताया कि किस तरह उन्होंने नौकरी करते हुये बच्चों को पढ़ाया, लिखाया कामयाब बनाया और आज भी वो नौकरी और घर के कामों में बराबर हिस्सेदारी रखती हैं, 


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लाफ़िंग योगा में कार्यक्रम के आयोजक फ़ोटोग्राफ़र अमित साह व अधिवक्ता मो. ख़ुर्शीद हुसैन, सह- आयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी डीके शर्मा, सिने अभिनेता व रंगकर्मी इदरीस मलिक (एनएसडी), अधिवक्ता कंवल मलिक, 

योगाचार्य ललित बिष्ट (बॉबी ), 

अनवर रज़ा, अधिवक्ता मोहन गोस्वामी, रन 2 लीव संस्था से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, जेफ्री बोर्जेस, रुपेश, प्रियांक पांडे यूपीसीएल एसडीओ, नैनीताल, 

 के अलावा आदि लोग शामिल रहे...

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.