उत्तरकाशी :
प्रदेश में विगत वर्ष 2019-20 में आयोजित किये गये, खेल महाकुम्भ की खेलकूद प्रतियोगिता के चयनित 25 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विभिन्न खेल गतिविधियों का जनपद स्तरीय 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।
रविवार को वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम द्वारा 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ का शुभारम्भ किया। 25 प्रतिशाली खिलाड़ियों के 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में वालीबाल, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसके अतिरिक्त जनपद के तीन विकास खण्ड भटवाड़ी, डुण्डा एवं मोरी में भी विकास खण्ड स्तरीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं जिसमें भटवाड़ी एवं डुण्डा विकास खण्ड की प्रतियोगिताओं का भी आज शुभारम्भ किया गया।
जबकि मोरी विकास खण्ड की प्रतियोगिता का शुभारम्भ राजकीय इण्टर कालेज मोरी में 08 मार्च को किया जायेगा।
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के प्रशिक्षण कैम्प में 12 से 14 वर्ष तक के 25 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी ने उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मन लगा कर प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे आने समय में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं एवं अन्य स्तरों पर विभिन्न खेल विधाओं में उच्च प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि आप किस खेल विधा में अपने को तरास सकते हो इसके लिये अभी से भविष्य का लक्ष्य तय करना होगा।
इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चिन्यालीसौड़/भटवाड़ी मानवेन्द्र राणा, वरिष्ठ सहायक राजकुमार सिंह, खेल प्रशिक्षक राकेश कलूड़ा, सुनील गुसांई, महदेव गुसांई, विजय सेमवाल राकेश मिश्रा, धरतीचंद रमोला, विनोद पंवार, रचपाल सिंह, कृपा लाल, बीना देवी आदि मौजूद थे
एक टिप्पणी भेजें