Halloween party ideas 2015

 धनौल्टी:

    देवेंद्र बेलवाल की रिपोर्ट  





  धनौल्टी  के कैमुखल  में जल संस्थान द्वारा निर्मित टैंक की मरम्मत ना होने से और जगह-जगह पाइपलाइन  टूटने से लोग खुले   टैंक से ही पीने को मजबूर है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार मांग के जाने के बाद बावजूद अभी तक इसकी मरम्मत नहीं हो पाई है । इस कारण कैमुखल  में स्थित टैंक के जीर्ण-शीर्ण होने से अब लोग खुले टैंक में ही बर्तन डुबोकर पानी भरने को मजबूर है। टैंक के ढक्कन ना होने अक्सर जानवरों द्वारा गंदा पानी किया जाता है ।

ग्राम प्रधान नीरज बेलवाल का कहना है कि कई बार जल संस्थान को इसकी मरम्मत के लिए प्रस्ताव दिया गया। मगर अभी तक विभाग द्वारा इसकी मरम्मत नहीं की गई ।जिससे 80 परिवारों को पेयजल की आपूर्ति की जाती थी .मगर टैक तथा पाइपलाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से लोगों को पानी की भारी किल्लत हो रही है तथा कुलदीप नेगी देवेंद्र बेलवाल बुद्धि प्रसाद सुरेश कुमार आदि का कहना है कि जगह जगह पाईप टुटने से पिछले 3 सालों से धनौल्टी आलू फार्म लामी धार में  पानी की किल्लत हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.