हरिद्वार:
बीएचईएल द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर)
योजना के अन्तर्गत ज्वालापुर स्थित गुरूकुल महाविद्यालय में शौचालय एवं
स्नानागार का निर्माण किया गया है । बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक (मानव
संसाधन) श्री आर. आर. शर्मा ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हेमन्त
तिवारी तथा मुख्य अधिष्ठाता एवं प्रबंधक श्री बलवंत सिंह चौहान की
उपस्थित में नव निर्मित शौचालय एवं स्नानागार का लोकार्पण किया ।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री आर. आर. शर्मा ने कहा कि बीएचईएल
अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सदैव कृत संकल्प रहा है । उन्होंने
उपस्थित छात्रों से कहा कि वे बीएचईएल द्वारा चलाई जा रही इन सामाजिक
योजनाओं का समुचित लाभ उठाएं । श्री शर्मा ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं
बल्कि पूर्ण विश्वास है कि महाविद्यालय प्रशासन इस नवनिर्मित शौचालय एवं
स्नानागार को सुचारू रूप से संचालित करेगा । कार्यक्रम के समन्वयकर्ता श्री जे.
बी. सिंह ने बीएचईएल द्वारा सीएसआर योजना के अन्तर्गत चलायी जा रही
विभिन्न योजनाओं का परिचय भी दिया ।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (एसएंडओएम) सुश्री रेखा जोशी, अपर
महाप्रबंधक (पीआरएक्स) श्री पी. के. श्रीवास्तव, भेल नगर प्रशासक श्री नवीन
लुनियाल, उप महाप्रबंधक (वित्त) श्री पी. के. मोहाराना सहित सीएसआर
विभाग के सदस्य, बीएचईएल एवं महाविद्यालय के पदाधिकारी तथा विधार्थी
आदि उपस्थित थे ।
-----------------------------------------------------------------------------------------------
.png)
एक टिप्पणी भेजें