Halloween party ideas 2015



भाजपा जिला देहरादून में  संगठन के कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित  व सुचारू रूप से क्रियान्वित करने व समय समय पर  शीर्ष नेतृत्व  को फीड बैक प्रदान करने के  उद्देश्य से, प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत के निर्देश पर, जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर ने कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किये हैं जो इस प्रकार हैं।

पार्टी स्थापना दिवस - अरुण मित्तल व शरद रावत, श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान   दिवस- हिमांशु चमोली ,संजीव चौहान ,हरेला पर्व- रचिता ठाकुर ममता नयाल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म दिवस- संपूर्ण सिंह रावत रविंद्र राणा, राज्य स्थापना दिवस -वीर सिंह चौहान विक्रम नेगी, भीमराव अंबेडकर का निर्वाण  दिवस- अरुण मित्तल प्रकान्त कुमार, मन की बात प्रमुख- पंकज शर्मा राजाराम शर्मा, पन्ना प्रमुख - सुदेश कंडवाल विनोद कश्यप, सोशल मीडिया प्रमुख- राजेश जुगलान वीरेंद्र चौहान लाभार्थी प्रमुख -दीवान सिंह रावत  अमित डबराल,बी एल प्रमुख -यशपाल नेगी पंकज शर्मा , बूथ अध्यक्ष प्रमुख- संपूर्ण सिंह रावत नीरज चौहान।

जिला  अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर ने सभी कार्यक्रम संयोजकों से कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने की अपेक्षा की है।


 भारतीय जनता पार्टी देहरादून जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर  की अध्यक्षता में जिला देहरादून  कार्यालय में ऋषिकेश विधानसभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत  के 27 फरवरी को प्रवास के निमित्त योजना बैठक हुई ।

बैठक में कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान व प्रदेश प्रवक्ता श्री विनोद सुयाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत  संपूर्ण उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं में 120 दिन के भीतर प्रवास कर रैली करेंगे साथ ही कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे, जिससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा व उत्साह का संचार होगा। 27 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष  का प्रवास ऋषिकेश में होगा ,जहां पर उनका भव्य स्वागत व रैली आयोजित की जाएगी।

 उसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष शक्ति केंद्र से संयोजकों के साथ बैठक करेंगे। मंडल , जिला व प्रदेश के पदाधिकारी व मोर्चों के पदाधिकारियो के साथ भी प्रदेश अध्यक्ष जी की बैठक होगी।पुराने पदाधिकारी साथ भी प्रदेश अध्यक्ष मुलाकात करेंगे ।



जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को सर्वाधिक वोट ऋषिकेश विधानसभा से ही मिले थे और इसी के अनुरूप ऋषिकेश में प्रदेश अध्यक्ष  की भव्य रैली होगी .जिसमें 5000 से अधिक कार्यकर्ता जुटेंगे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुदेश कंडवाल व अरुण मित्तल ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल दायित्व धारी कृष्ण कुमार सिंघल, करण वोहरा , जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली, पंकज शर्मा ,राजेश जुगलान,मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, अरविंद चौधरी, गणेश रावत, नरेंद्र रावत प्रशांत चमोली, संजीव चौहान, प्रशांत कुमार, प्रिंस रावत ,अक्षय खैरवाल,  कपिल गुप्ता, विपिन कुकरेती, नितिन सक्सेना सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.