Halloween party ideas 2015

 




वर्तमान में--


  पुलिस महानिदेशक महोदय रेणी गाँव मे मौजूद  हैं  दे रहे हैं आवश्यक दिशा निर्देश ,  सेनानायक SDRF भी है साथ मे , टनल से मजदूरों को निकाले का ऑपरेशन जारी है। दलदल ओर मलवे से आ रही है भारी दिक्क़तें। पानी का बहाव श्रीनगर आते आते सामान्य हुआ।

आज दिनांक 7 फरवरी को समय लगभग 10:50 बजे के करीब जोशीमठ से करीब 15 किमी  की दूरी पर रेणी गाँव के करीब ग्लेशियर के टूटने से ऋषिगंगा  प्रोजेक्ट  क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे भारी मात्रा में पानी एवम मलवे का तीव्र बहाव अलकनन्दा में हुआ, 


*प्राथमिक सूचना*

 रेणी  गाँव  जनपद चमोली के  करीब ग्लेशियर टूटने से डेम क्षतिग्रस्त होने की सूचना।


*वास्तविक स्थिति*

●घटना रेणी गाँव, ऋषिगंगा प्रोजेक्ट

●सम्भावित प्रभावित क्षेत्र  जोशीमठ से  श्रीनगर


*घटना, में जानमाल  की सूचना*

●जोशीमठ के करीब एक लेबर हटमेंट के तीव्र बहाव  के जद में आने पर  लेबर लापता 

●रेणी के करीब पावर प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे मजदूर  लापता

●पानी और मलवे के तीव्र बहाव की सूचना।



*तत्काल अमल में लायी कार्यवाही*


●  SDRFकी पांच  टीमों को तत्काल  जोशीमठ को रवाना किया गया।

 ●श्रीनगर , ऋषिकेश एवमं जोशीमठ  में टीमों को अलर्ट दशा में रखा गया।

●श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय स्वयं प्रभावित क्षेत्र को रवाना।

●कमांडेंट SDRF श्री नवनीत भुल्लर  तत्काल ही  SDRF जवानों के साथ हेली के माध्यम से   जोशीमठ रवाना।

●सेनानायक SDRF ने सम्भाली रेस्कयू कमान

●रेस्कयू सहायता हेतु हेलीकॉप्टर को अलर्ट दशा में रखा गया।

सोशल  साइट्स के माध्यम से  लगातार  अलर्ट एवमं रेस्कयू सूचनाएं प्रेषित  गयी

●SDRF द्वारा 12 मजदूरों को सुरक्षित टनल से निकाला। NTPC तपोवन से 3 शव बरामद किये।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.