Halloween party ideas 2015

 


रेणी  गाँव की  भयानक त्रासदी ने जहां अनेक  जिंदगियों को लील लिया वही गाँव के अनेक भवनों को  तहस नहस कर  लिया , इसी आपदा में  85 वर्षीय सोणा देवी का भवन भी बाढ़ जी जद में आकर  क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण बुजर्ग महिला अपनी पुत्री के साथ रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी .



    ऐसी परिस्थितियों में SDRF उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर श्री हरक सिंह राणा ने   स्वयं आगे आकर  रेणी गाँव मे स्थित अपना 3 कमरों का भवन महिला को रहने को दिया, श्री राणा जी जो विगत 7 साल से SDRF में नियुक्त है अपने सरल एवम सौम्य स्वभाव के साथ ही ईमानदार ऑफिसर में जाने जाते  वे स्वयं रेणी गाँव के निवासी है एवमं  त्रासदी के पश्चात से ही प्रभावित क्षेत्र में रेस्कयू कार्य मे लगे हुए है  श्री राणा का परिवार वर्तमान में  जोलीग्रांट में रहता है

  इंस्पेक्टर राणा  के इस कार्य की समस्त गाँव ओर डिपार्टमेंट में सराहना की जा रही है स्वयं श्री नवनीत सिंह भुल्लर  सेनानायक SDRF ने इंस्पेक्टर हरक सिंह के इस निर्णय की प्रशंसा की ओर कहा इस प्रकार के मानवीय कार्यो से  पुलिस और समाज के आपसी सम्बन्धो में प्रगाढ़ता आती है  ओर आपसी विश्वास की भावना को बल मिलता है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.