Halloween party ideas 2015


डोईवाला;





एसडीएम डोईवाला के निर्देश पर ब्लॉक सभागार डोईवाला में  कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर एक परिचर्चा आहूत की गई। जिसमे व्यापारी , वेंडर्स, सभासद,पत्रकार इत्यादि उपस्थित रहे।

एसडीएम डोईवाला ने  प्रतिष्ठानों औए संस्थानों के मालिकों से आग्रह किया कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग को लेकर ग्राहकों को जागरूक करें। जब तक अधिकतर टीकाकरण नही हो जाता है तब तक अपने आस पास के लोगों को  अवश्य  टोकें। सावधानी के मद्देनज़र देश के 5 राज्यों में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए ,उत्तराखंड ने भी बाहर से आनेवाले लोगों के लिये बॉर्डर, एयरपोर्ट, इत्यादि स्थानों पर टेस्टिंग आरम्भ हो गयी है।

 नियमों का पालन नही करने की स्थिति में ग्राहक  एवं प्रतिष्ठान  दोनों पर जुर्माना लगाया जा सकता है।उन्होंने अनुरोध किया कि  आम जन को जागरूक करने के लिये सभी आगें आये.

 व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि सैनिटाइजर का प्रयोग प्रतिष्ठानो में अवश्य किया जाए और मास्क यदि नही किसी के पास हो तो उन्हें मास्क उपलब्ध  कराएं।

सभासद गौरव मल्होत्रा ने भी अपने विचार  रखे और कोविड गाईडलाईन  की मांग रखी। ।

अधिशासी अधिकारों नगरपालिका डोईवाला  विजय पीएस चौहान ने बताया मास्क पहनना की काफी नही परंतु उसे सही प्रकार से पहनना आवश्यक है।  डबल लेयर का मास्क सही तरीके से इस्तेमाल करे। हाथ बार बार धोएं। घर जाकर कपड़े अलग रखे। अपने परिवार की सुरक्षा हेतु स्वयम जागरूक बने।

वीडीओ डोईवाला ने भी अपने विचार रखे। बाहर के क्षेत्रों के लिये भी पत्र लिखकर  जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा ।

 उपस्थित पुलिस अधिकारी ने  कहा  कि कोरोनकाल में जो जागरूकता अपनायी थी वही अपनानी पड़ेगी। दुकानो के आगे घेरे बनाये जाने चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.