Halloween party ideas 2015

 साईं भक्तों की मांग पर महापौर ने की घोषणा

ऋषिकेश:



 आगामी गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप के बीच सांई भक्तों को पेयजल के लिए दिक्कतें नहीं झेलने पड़ेगी। नगर निगम महापौर ने  शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था साईं भक्तों के लिए करने की घोषणा की है। इसके लिए नगर निगम के बजाय महापौर

स्वयं इसका खर्च वहन करेंगी।


 महापौर अनिता ममगाई के अनुसार जल्द ही सांई घाट स्थित प्राचीनतम साईं मंदिर में उच्च क्वालिटी का वाटर कूलर लगवा दिया जाएगा। इस संदर्भ में श्री साईं गंगा सेवा समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रकांत कुमार के नेतृत्व में सोमवार की दोपहर नगर निगम स्थित महापौर के कार्यालय में उनसे मुलाकात कर साईं घाट स्थित मंदिर परिसर मेंं पेयजल समस्या  देखते हुए प्याऊ लगाने की मांग की थी। प्रतिनिधिमंडल की भावनाओं को देखते हुए महापौर ने  उन्हें बताया कि यदि वाटर कूलर के प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में लाया गया तो इसमें काफी समय लग सकता है इसलिए वह इस जनहित के कार्य को अपने व्यक्तिगत खर्चे पर ही सम्पन्न करा देगी। महापौर  की त्वरित घोषणा से उत्साहित श्री सई गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने उनका आभार जताया साथ ही शहर के विकास के लिए नगर निगम की ओर से चलाई जा रही तमाम योजनाओं के लिए महापौर को साधुवाद भी दिया। इस दौरान करण शाह, अनुज कुमार, विकी जुनेजा, ओम प्रकाश, प्रशांत कुमार, राहुल शर्मा, आकाश कुमार, जयप्रकाश, हरि ओम, धर्मेंद्र, राहुल, दीपक, महेश पांडे सागर शर्मा, प्रदीप, राजा, अमित जैन, मंजू सोनी आदि मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.