Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश :   



रा.इ.का.छिद्दरवाला मे एन.एस.एस.की इकाई द्वारा मतदाता दिवस को एक दिवसीय रूप मे मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य योगम्बर सिंह रावत द्वारा जागरूक मतदाता बनने के लिए कहा गया । प्रवक्ता एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ओमवीर सिंह सैनी द्वारा मतदान की प्रणाली को विस्तृत रूप से समझाया गया । उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 की थीम सभी सशक्त सतर्क सुरक्षित एवं जागरूक बने । पी के बिजल्वाण  एवं अनीता सेमवाल द्वारा मतदाता आयोजन के उद्देश्य पर चर्चा की । जिसमें समावेशी एवं गुणात्मक भागीदारी(Incluse and Quality Participation) और इसके साथ ही मतदाता को जागरूक करने के लिए स्वयंसेवकों द्वारा स्लोगन बोले गए आओ मिलकर अलख जगाए शत प्रतिशत मतदान कराएं।

हम अपने कर्तव्य को निभाएंगे

सबसे मतदान कराएंगे।

तत्पश्चात मतदाता को जागरूक करने के लिए इस दिवस पर शपथ ली गई और एक जागरूकता का संदेश दिया गया इस कार्यक्रम में परमेंद्र कुमार यादव अरविंद कुमार गुप्ता सलोनी रावत, यशी शर्मा उर्मिला  राणा, अमीषा खत्री, निशा , कोमल गुरुंग ,मनीषा सेमवाल, एच सी  विश्वकर्मा ,कैलाश नाथ विश्वकर्मा ,हरीश रावत अंकिता त्यागी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.