ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
रायवाला-प्रतीतनगर सम्पर्क मार्ग की बदाली पर ग्रामीणों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। गुस्साए ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के ऋषिकेश स्थित दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का नेतृत्व रायवाला के ग्राम प्रधान सागर गिरि, प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार, गौहरी माफी के ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल व खांडगांव के ग्राम प्रधान शंकर दयाल धनै, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बैलवाल ने किया। धरना प्रदर्शन में कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी बतौर नागरिक शामिल हुए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बजट मंजूर होने के बावजूद विभाग ढाई साल में पांच किलोमीटर सड़क नहीं बना पाया। अनावश्यक बहाने बनाकर सड़क का काम रोका जा रहा है। सड़क की हालत बेहद खराब है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
वहीं प्रदर्शन से पहले की लोक निर्माण विभाग के अधिकारी दफ्तर से गायब हो गये । जब काफी समय तक कोई अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए नहीं आया तो कुछ ग्रामीण कार्यालय में तालाबंदी पर अड़ गए। हालांकि बाद में ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर एक माह के भीतर सड़क न बनने पर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व तालाबंदी का अल्टीमेटम दे दिया। उधर ग्रामीण लोकनिर्माण विभाग के कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे तो तो दूसरी तरफ विभाग ने जेसीबी रायवाला सड़क पर उतार दी और समतलीकरण का कार्य शुरू करवा दिया।
एक टिप्पणी भेजें