आज उत्तराखंड में 34 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण किया गया है । कुल मिलाकर 1822 लोगों को आज वैक्सीनेशन किया गया ।
16 जनवरी,2021 से अब तक 102 जगह पर टीकाकरण हुआ है जहां पर 6119 लोगों को टीकाकरण किया गया है .
अब तक अल्मोड़ा में 410 लोगों को, बागेश्वर में 373को, चमोली में 402को ,चंपावत में 422को ,देहरादून में 704 को, हरिद्वार में 685 को ,नैनीताल में 562 को ,पौड़ी गढ़वाल में 397 को, पिथौरागढ़ में 352 को ,रुद्रप्रयाग में 331को, टिहरी गढ़वाल में 369 को ,उधम सिंह नगर में 733 को और उत्तरकाशी में 379 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।
उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 116 मामले आए हैं। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 95039 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 1992 है, आज 251 लोग ठीक हो चुके है, रिकवर मामलों की संख्या 90133 है। अभी तक 1619 लोगों मृत्यु हो चुकी है।
10397 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 1910802 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 13955 की रिपोर्ट आनी बाकी है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 94.84 % हो गयी है। उत्तराखंड में देहरादून में 01 कंटेनमेंट जोन है।
आज उत्तराखंड में 02 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिसमें श्री महंत इंदिरेश अस्पताल से 01और सुशीला तिवारी अस्पताल से 01 है।
एक टिप्पणी भेजें