डोईवाला :
क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया।
नवदुर्गा कमेटी डोईवाला के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बृहस्पतिवार को अलोक इलेवन व बजरंग इलेवन के बीच खेला गया । जिसमें अलोक इलेवन की टीम खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाब रही। टूर्नामेंट के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भगत राम कोठारी ने विजेता व उपविजेता टीम को टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर राज्य मंत्री कोठारी ने कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है ,बस जरूरत है उन्हें सही मौका प्रदान करने की। इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आयेगे । इससे पूर्व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। टूर्नामेंट के समापन मौके पर क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ,पूर्व प्रधान एवं डोईवाला विधानसभा प्रभारी नरेंद्र नेगी , पूर्व अध्यक्ष निशांत मिश्रा, भाजपा मण्डल मंत्री सुन्दर लोधी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें