टोंस नदी में लगभग 25 फिट की गहराई में सर्चिंग कर शव बरामद करता एसडीआरएफ जवान
दिनांक 23 जनवरी को त्यूणी के करीब टोंस नदी में एक 18 वर्षीय बालक के नदी में डूबने की घटना पर SDRF फ्लड टीम को सर्चिंग में सहायता हेतु बुलाया गया था, नदी के तेज बहाव व विशाल क्षेत्र में टीम के डीप डाइवर्स द्वारा लगभग 2 से 3 डिग्री तापमान पर लगातार ही सर्चिंग की जा रही थी, किन्तु सफलता प्राप्त नही हुई।
जिस क्रम में आज Si सचिन रावत के नेतृत्व में टीम ने पुनः सर्चिंग आरम्भ की जिसमे लगभग 25 फिट की गहराई में रेस्कयूअर कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह को शव दिखाई दिया, जिसे टीम द्वारा निकाल कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।
मृतक - पीयूष ठाकुर पुत्र दलीप ठाकुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 18 वर्ष
एक टिप्पणी भेजें