Halloween party ideas 2015

  


समाज में अपराधो की दिन प्रति दिन संख्या को देखते हुए भारतीय जागरूकता समिति के पदाधिकारीयो ने काफी चिंता जाहिर करी भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी ने कहा की समाज के लिए ये एक चिंता का विषय हैI इसके लिए हम सब को मिलकर अपने अपने स्तर पर उचित कदम उठाने चाहिये यह हम सब की जिमेदारी है की समाज में अपराधो की दर को कम करेI भारतीय जागरूकता समिति के उपाध्यक्ष नितिन गौतम एम् आशु चौधरी ने कहा की आज के युवाओ को इस समय जागरूक करना अति अवश्य हैI आज का युवा अपराध की और बड रहा है हो चिंता का विषय हैI विनायक गॉड ने बताया की इस गंभीर मुद्दे को लेकर समिति 12 जनवरी को “क्राइम अगेन्स्ट सोसाइटी” पर वेबिनार का आयोजन कर रही है जिसमे हरिद्वार पुलिस एम् जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार का भी सहयोग रहेगा जिसमे मुख्य वक्ता एस एस पी हरिद्वार, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार, एस पी क्राइम, एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता रहेगेंI विजेंद्र पालीवाल ने कहा की ये वेबिनार आज के वक्त की मांग है इसमें अधिक से अधिक लोगो को जुडकर लाभ लेना चाहियेI भारतीय जागरूकता समिति की महिला विंग की सदस्य शिवानी गॉड, अर्चना शर्मा, विनीता गोनीयल, अंजलि महेश्वरी, अर्पिता सक्सेना ने अपने विचार रखे और इस वेबिनार को समाज हित के लिए जरुरी बताया और समाज के हर वर्ग को अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की, डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा की आज के युग में युवाओ में कानून की जानकारी का आभाव है इस लिए समय समय पर इस तरहे के वबिनार का आयोजन जरुरी हैI उपरोक्त वेबिनार गूगल मिट में 12 जनवरी को अपराह्न 1 बजे होगा जिसका लिंक “https:/meet.google.com/wbx-dvsd-rsr” होगा ये वेबिनार संभी के लिए निशुल्क हैI सभी को 1 बजे से 10 मिनट पहले जोइन करना होगा I

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.