समाज में अपराधो की दिन प्रति दिन संख्या को देखते हुए भारतीय जागरूकता समिति के पदाधिकारीयो ने काफी चिंता जाहिर करी भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी ने कहा की समाज के लिए ये एक चिंता का विषय हैI इसके लिए हम सब को मिलकर अपने अपने स्तर पर उचित कदम उठाने चाहिये यह हम सब की जिमेदारी है की समाज में अपराधो की दर को कम करेI भारतीय जागरूकता समिति के उपाध्यक्ष नितिन गौतम एम् आशु चौधरी ने कहा की आज के युवाओ को इस समय जागरूक करना अति अवश्य हैI आज का युवा अपराध की और बड रहा है हो चिंता का विषय हैI विनायक गॉड ने बताया की इस गंभीर मुद्दे को लेकर समिति 12 जनवरी को “क्राइम अगेन्स्ट सोसाइटी” पर वेबिनार का आयोजन कर रही है जिसमे हरिद्वार पुलिस एम् जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार का भी सहयोग रहेगा जिसमे मुख्य वक्ता एस एस पी हरिद्वार, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार, एस पी क्राइम, एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता रहेगेंI विजेंद्र पालीवाल ने कहा की ये वेबिनार आज के वक्त की मांग है इसमें अधिक से अधिक लोगो को जुडकर लाभ लेना चाहियेI भारतीय जागरूकता समिति की महिला विंग की सदस्य शिवानी गॉड, अर्चना शर्मा, विनीता गोनीयल, अंजलि महेश्वरी, अर्पिता सक्सेना ने अपने विचार रखे और इस वेबिनार को समाज हित के लिए जरुरी बताया और समाज के हर वर्ग को अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की, डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा की आज के युग में युवाओ में कानून की जानकारी का आभाव है इस लिए समय समय पर इस तरहे के वबिनार का आयोजन जरुरी हैI उपरोक्त वेबिनार गूगल मिट में 12 जनवरी को अपराह्न 1 बजे होगा जिसका लिंक “https:/meet.google.com/wbx-dvsd-rsr” होगा ये वेबिनार संभी के लिए निशुल्क हैI सभी को 1 बजे से 10 मिनट पहले जोइन करना होगा I
एक टिप्पणी भेजें