Halloween party ideas 2015

 साइबर ठगी का शिकार हुए आवेदक के खाते में साइबर सैल नैनीताल पुलिस ने वापस कराये 10000/- की धनराशि

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  द्वारा श्री दिनेश चन्द्र पन्त प्रभारी साईबर सेल को साइबर अपराधों से ’आमजनमानस को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था।

 जिसके फलस्वरूप जनपद में आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल सूचना साइबर सैल के हैल्प मोबाइल नम्बर 8171200003 पर  दी जा रही है।

 जिस संबंध में साइबर सेल जनपद नैनीताल को आज दिनांक 18-01-2021 को आवेदक श्री प्रकाश सिंह नेगी निवासी डहरिया हल्द्वानी जनपद नैनीताल ’ द्वारा साइबर सैल के हैल्प मोबाइल नम्बर 8171200003 पर तत्काल सूचना दी तथा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उसके द्वारा *phone pe app customer care number Google* से निकाल कर उसके द्वारा बताये अनुसार कार्यवाही करते हुये अपने साथ रु0 10000/-की धोखाधड़ी होने की बात कही गयी। 

उपरोक्त सूचना पर साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त किया गया, साईबर क्राइम सेल नैनीताल के द्वारा उपरोक्त आवेदक के धनराशि ₹ 10000/- को होल्ड करवा कर आवेदक के एकाउंट में वापस करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 आवेदक श्री प्रकाश सिह नेगी द्वारा साइबर सैल नैनीताल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


   

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.