Halloween party ideas 2015

हरिद्वार:

 


 राष्ट्रीय कामधेनु आयोग, भारत सरकार ने दिनांक 25 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय  स्तर पर ‘‘कामधेनू गौ विज्ञान प्रचार -प्रसार परीक्षा‘‘ का  आनलाइन आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा को चार श्रेणियों मे आयोजित किया जायेगा। प्रथम श्रेणी प्राईमरी लेवल में कक्षा 08 तक, सेकेन्डरी लेवल कक्षा 09 से कक्षा 12 तक, तृतीय श्रेणी में काॅलेज लेवल - कक्षा 12 के बाद तथा चतुर्थ श्रेणी में सिटीजन आॅफ इंडिया/इंटरनेशनल/एनआरआई सिटीजन भाग ले सकते हैं।
परीक्षा में कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नही है.

 रजिस्ट्रेशन के लिए एक्जाम लिंकwww.kamdhenu.gov.in पर क्लिक कर परीक्षा में भाग ले सकते है। परीक्षा एक घंटे की होगी, जो मल्टी च्वाॅइस प्रश्नों पर आधारित होगी। 

परीक्षा का परीणाम तुरंत घोषित किया जायेगा तथा प्रमाण पत्र सभी को दिये जायेगें। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग, भारत सरकार के द्वारा परीक्षा मे अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं, युवाओ एंव जनमानस द्वारा परीक्षा मे भाग लेना का आह्वान किया गया है।
परीक्षा संबंधी संपूर्ण जानकारी www.kamdhenu.gov.in  से प्राप्त की जा सकती है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.