केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हिंदी राइटर्स गिल्ड द्वारा 'साहित्य गौरव सम्मान-2021' से सम्मानित होने पर संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया है । राजभवन में राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा सम्मानित किए जाने पर केंद्रीय मंत्री श्री निशंक ने आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि मैं सम्मान पाकर गौरव एवं प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं। संस्थान द्वारा अत्यंत ही सुरुचिपूर्ण ढंग से आयोजित किए गए ,इस ऑनलाइन कार्यक्रम में पद्मश्री एवं पद्मभूषण सहित उत्कृष्ट नागरिक सम्मानों से अलंकृत गणमान्य हस्तियां उपस्थित थी।
एक टिप्पणी भेजें