चमोली :
आज दिनाँक 13/01/2021 को कोतवाली जोशीमठ क्षेत्र में मलवाड़ी चौक जोशीमठ में ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी कांस्टेबल कमलकांत को को ड्यूटी के दौरान एक बच्चा रोता हुआ दिखा, बच्चे को रोता देख पुलिसकर्मी द्वारा बच्चे को चुप कराकर उससे उसका नाम एवं परिजनों के सम्बंध में पूछा गया तो बच्चे द्वारा खुद का नाम अनमोल बताया गया . जिसके पश्चयात पुलिसकर्मी द्वारा आस पास की दुकानदारों में उक्त बच्चे के सम्बंध में पूछताछ की गई एवं लाऊड हेलर द्वारा उक्त बच्चे के सम्बंध में अनाउसमेंट की गयी एवं उक्त सम्बन्ध में थाने को अवगत कराया गया.
जिसके पश्चयात उक्त बच्चे के परिजन बच्चे की ढूंढ़ खोज करते हुए थाने पहुँचे, पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर उक्त बच्चे अनमोल, उम्र 05 वर्ष, निवासी मोल्टा, जोशीमठ को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, परिजनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस कर्मी का धन्यवाद किया गया एवं पुलिसकर्मी द्वारा किये गये कार्य की प्रसंशा की गयी।
एक टिप्पणी भेजें