ऋषिकेश;
14 दिनों से धरने पर बैठे आंदोलनकारी विधायक ऋषिकेश प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय को कूच करेंगे । आंदोलन की अध्यक्षता कनक धनाई करेंगे।
कनक धनाई ने बताया कि अगर विधायक द्वारा सवालों के जवाब नहीं दिए गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस दौरान पुरुषोत्तम चौहान,शक्ति नेगी,राजेश वर्मा,राहुल बिष्ट,सूरज अधिकारी,आनंद रावत,विकास राणा, लक्ष्मी चौहान,दर्शानी चौहान,अदिति देवी, मीना पंवार, राजेश्वरी कलुरा,मधु नेगी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें