Halloween party ideas 2015

 


प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित कक्ष  में स्मार्ट सिटी कार्यो की समीक्षा बैठक ली। 

देहरादून में बनने वाले 1407 करोड़ लागत से बनने वाले स्मार्ट सिटी कार्यो में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होने कहा कि स्मार्ट सिटी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त व्यवस्था के कारण जहाॅ जनसुविधा में वृद्धि होगी, वही देहरादून को ग्रीन सिटी बनाने में भी मदद मिलेगी। 

इस परियोजना के अन्तर्गत स्मार्ट स्कूल, राजकीय बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड, राजकीय इन्टर कालेज खुडबुडा, राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल 15 दिसम्बर तक पूर्ण हो जायेगा। 

स्मार्ट सिटी में वाटर एटीएम सेनिटाईजेशन करके प्रारम्भ किया जाएगा। स्मार्ट रोड 8.1 किमी. की मुख्य शहर मंे बनेगी, इसको मल्टी यूटलिटी डक्ट, सीवर कार्य, नाली निर्माण, जलापूर्ति का प्रबन्ध से जोड जायेगा। 

25 दिसम्बर गुड गर्वेनेन्स डे पर 294 करोड रूपये की लागत से एकीकृत कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को प्रारम्भ किया जायेगा। मुख्य शहर में साठ वर्ष पुरानी पेयजल आपूर्ति लाईन को बदला जायेगा तथा परेड ग्राउन्ड को जीर्णोद्वार करके गाॅधी पार्क तक विस्तार किया जायेगा। 12.33 करोड रूपये लागत से बनने वाले माॅर्डन दून लाईब्रेरी, स्मार्ट पोल पर लगने वाले हाई मास्क, वाईफाई देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य आकर्षण केन्द्र होंगे। 

इस अवसर पर, सचिव आवास शैलेश बगौली, जिलाधिकारी देहरादून और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, निदेशक शहरी विकास विनोद सुमन इत्यादि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.