Halloween party ideas 2015

 

भुटली:

आशीष रणाकोटी ने दिलवाया ,पीड़ित परिवार मकान दास को 40000 रुपया का मुआवजा

  दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को आशीष राणाकोटी ग्राम प्रधान भुटली, ब्लॉक महामंत्री प्रधान संगठन नरेंद्र नगर ने डीएफओ मुनी की रेती नरेंद्र नगर से मुलाकात करके अवगत कराया कि दिनांक13/09/2020 को मकान दास निवासी ग्राम पाली पोस्ट ऑफिस राणा कोट पट्टी पालपुर, तहसील गजा, जिला टिहरी गढ़वाल का घर का बंद था , उसी दिन  खच्चर को दिन के लगभग 12:00 बजे बाघ ने हमला करके  मार दिया था, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी .

सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और घोड़े का पंचनामा किया कागजी कार्रवाई करके विभाग को भेज दिया गया था .   दो  माह तक भी कोई कारवाई  नहीं होने पर, ना ही किसी प्रकार का मुआवजा दिए  जाने पर  उक्त समस्या को देखते हुए ,आशीष राणाकोटी ने डीएफओ मुनी की रेती को लिखित रूप में एक मांग पत्र दिया था .और मांग की है कि उक्त विषय पर अति शीघ्र कार्रवाई के निर्देश प्रदान करें और पीड़ित मकान दास को घोड़े का मुआवजा दिया जाए .

मकान दास एक बहुत गरीब परिवार से हैं उसके परिवार का जीवन यापन करने का एकमात्र सहारा  खच्चर था .डीएफओ साहब ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस विषय पर कार्रवाई की जाएगी और उक्त परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा.

 वन विभाग के द्वारा उक्त विषय पर कार्यवाही की गई और मकान दास को 40000 रुपया की धनराशि दी गई, पीड़ित परिवार मकान दास ने आशीष रणाकोटी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम जैसे गरीब परिवार का सहारा बनकर हमरी मदद की, साथ ही  आशीष रणाकोटी ने वन विभाग का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.