Halloween party ideas 2015

   यमकेश्वर : 



पहाड के लोग आज भी  जीवनयापन के लिये खेती और पशुपालन पर निर्भर है , लेकिन इन दिनों लोग ना तो खेती कर पा रहे है और ना ही पशुपालन । वजह है जंगली जानवरों का बढता आतंक । लोग खेत मे फसल बोते है तो जंगली सुअर और बंदर फसल बर्बाद कर देते है । वहीं मवेशी गुलदार और भालू का शिकार बन रहे हैं ।ताजा मामला यमकेश्वर क्षेत्र की ग्राम सभा गणेशपुर का है । जहां ग्रामीण प्रेमलाल  बडथ्वाल की गौशाला को तोडकर भालू ने गाय को निवाला बनाया । ग्रामीण ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान सुनील बडथ्वाल को दी । ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे  वन दरोगा प्रेम सिंह नेगी ,क्षेत्रीय पटवारी भूपेंद्र सिंह ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया ।  ग्रामीण को  शीघ्र विभाग द्वारा  मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.