Halloween party ideas 2015



चैबट्टा और पैठाणी में बनेंगे टैक्सी स्टैण्ड 





देहरादून,:

सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय में श्रीनगर में बस अड्डा एवं पार्किंग के निर्माण व सौन्दरीकरण तथा चैबट्टा (खिर्सू) व पैठाणी में टैक्सी स्टैण्ड/पार्किंग निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक ली। डाॅ. रावत ने आवास एवं शहरी विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीनों स्थानों पर एक माह के भीतर निर्माण कार्य शुरू किया जाय। उन्होंने कहा कि विकास संबंधित योजनाओं के क्रियान्वायन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

बैठक में सविच आवास शैलेष बगोली ने बताया कि श्रीनगर में पुराने बस अड्डे की भूमि पर आधुनिक बस अड्डा एवं पार्किंग आवास विभाग स्वयं बनायेगा जिसके लिए विभाग के पास धनराशि भी उपलब्ध है। इसके अलावा पैठाणी एवं चैबट्टा (खिर्सू) में टैक्सी स्टैण्ड/पार्किंग निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कराई जा रही है। डीपीआर स्वीकृत होते ही कार्यदायी संस्था एचएससीएल को निर्माण के आदेश जारी कर दिये जायेंगे। 

बैठक में सचिव आवास शैलेष बगोली, अपर सचिव परिवहन रणवीर सिंह चैहान, अपर सचिव आवास सुनील श्री पांथरी, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण आलोक कुमार पाण्डेय, कार्यदायी संस्था एचएससीएल के इंजीनियर आयुष श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.