Halloween party ideas 2015

 अल्मोड़ा पुलिस ने टिहरी से हल्द्वानी ले जाने वाली शराब का गबन करने वाले आरोपियों को माल सहित किया गिरफ्तार, डीजीपी सर ने गिरफ्तारी टीम को 20,000 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की।


एफआईआर संख्या 14/20 धारा 407,420,424 भादवि 08.12.2020 को अनुपम सेमवाल पुत्र श्री महावीर प्रसाद सेमवाल निवासी कपूर फर्म सेमवाल निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून ने,विजय जोशी उर्फ पप्पू जोशी पुत्र महेश चन्द्र जोशी निवासी शेर विजयपुर गाँव चमोली उत्तराखण्ड चालक वाहन संख्या-यू0के0-07-सी0ए0-8933 ट्रक के विरुद्ध मै0 विन्देश्वरी एक्जिम प्रा0लि0 बाटलिंग प्लांट डडुआ टिहरी गढवाल से ट्रक संख्या यू0के0-07-सी0ए0-8933 में 450 पेटी मैकडॉवल रम अंग्रेजी शराब जो कि हल्द्वानी के लिए दिनांक 01.12.2020 की साँय को रवाना हुआ था .

 उसके द्वारा गन्तव्य स्थान पर ना पहुँचाकर सम्पूर्ण माल को गायब कर देना एंव ट्रक को लावारिस हालत में द्वाराहाट क्षेत्र में छोड़ देने के सम्बंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

जिस पर  अल्मोड़ा  ने  निम्न अभियुक्तों को  गिरफ्तार  किया है -

1- राजेन्द्र सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम खेती पो0 खेती थाना गैरसैंण जनपद चमोली उम्र-36 वर्ष

2- हयात सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी उपरोक्त 

3- जयवीर सिंह पुत्र स्0 फतेह सिंह निवासी ग्राम मालसी थाना गैरसैंण जनपद चमोली।

4- बलवन्त सिंह पुत्र स्व0 श्री गबर सिंह निवासी ग्राम खेती थाना गैरसैँण जनपद चमोली।

5- गोबिन्द सिंह पुत्र स्व0 मान सिंह निवासी ग्राम सुगड़ पो0 आदि बद्री चमोली

6- हरीश सिंह पुत्र स्व0 श्याम सिंह निवासी ग्राम खेती

7- कमल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम खेती

8- अनिल पंवार पुत्र श्री कुंवर सिंह निवासी ग्राम दिवालीखाल

फरार अभियुक्त विजय जोशी उर्फ पप्पू जोशी पुत्र महेश चन्द्र जोशी निवासी शेर विजयपुर गाँव चमोली उत्तराखण्ड चालक वाहन संख्या-यू0के0-07-सी0ए0-8933 ट्रक   की  गिरफ्तारी दिनाँक/समय 10.12.2020 स्थान सुगड़ एंव स्थान मैयथान चमोली से की गयी  है।

बरामदगी का स्थान 

●प्रथम बरामदगी- दिनांक- 10.12.2020 को कमल सिंह की निशादेही पर ग्राम सुगण में कार ईआन यु0के-07 ए0एक्स-1503 में कुल 20 पेटी सहित अनिल पंवार, बलवन्त सिंह एंव गोविन्द सिंह की गिरफ्तारी एंव दुकान से 80 पेटी कुल 100 पेटी बरामद

● द्वितीय बरामदगी-* दिनांक 10.12.2020 को अनिल पंवार की निशादेही पर मयथान मार्ग से झूमारखेत रोड पर नाले के पास मन्दिर जाने वाले मार्ग के पास स्थित खण्डहर में कुल 60 पेटी शराब बरामद एंव अभियुक्त हयात सिंह, हरीश नेगी, जयवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया।

● तृतीय बरामदगी- दिनांक 11.12.2020 को राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू को मय गाड़ी नम्बर यू0के0-11 ए-7999 बोलेरो में 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद एंव पूछताछ के बाद राजेन्द्र सिंह की निशादेही पर ग्राम खेती में अपने घर के नीचे खेत में बनाये हुए गोपनीय बंकर में रखी हुयी 205 पेटी अंग्रेजी शराब

सम्पूर्ण बरामदगी अभियुक्त गण से कुल बरामदगी-390 पेटी अंग्रेजी शराब लगभग बीस लाख रूपये कीमती

पुलिस कार्यवाही एंव बरामदगी का विवरण दिनांक 08.12.2020 को द्वाराहाट थाना मे पंजीकृत उक्त घटना में गायब हुयी 450 पेटी अंग्रजी शराब की बरामदगी एंव फरार अभियुक्त विजय जोशी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार सर के निर्देश पर कार्यवाहक एस0एस0पी0 अल्मोड़ा श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा श्री वीर सिंह के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी उ0नि0 श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में मय विवेचक उ0नि0 श्री गौरव जोशी, उ0नि0 श्री सुनील धनिक प्रभारी चौकी मासी, उ0नि0 श्री भूपेन्द्र सिंह मेहता प्रभारी चौकी खीड़ा थाना चौखुटिया, द्वाराहाट, एंव एसओजी/साइबर की पुलिस टीम गठित करते हुए घटना के अनावरण एँव तत्काल माल की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये। एस0एस0पी0 अल्मोडा द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम का स्वंय सूक्ष्म पर्यवेक्षण करते हुए टीम को दिशा निर्देश दिये गये।इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त विजय जोशी के मोबाईल नम्बर एंव वाहन के जी0पी0एस लोकेशन का गहन परीक्षण करते हुए दिनाँक 02.12.2020 एंव 03.12.2020 को वाहन के गैरसैंण में अलग अलग स्थान पर काफी देर तक रूके होने के तथ्य के आधार पर जाँच को आगे बढ़ाया एंव अभियुक्त विजय जोशी के लगातार राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू एंव अनिल पंवार के सम्पर्क में होना पाया जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू गैरसैण, मैयथान, गोचर चमोली के सरकारी अंग्रेजी शराब के ठेके चलाता है जिसके आधार पर उक्त व्यक्तियों की तलाश तेज की गयी लेकिन उक्त व्यक्ति फरार थे। एसओजी/साईबर प्रभारी नीरज भाकुनी एँव साईबर सैल में नियुक्त उ0नि0 श्री मोहन सिंह सोन द्वारा समस्त संदिग्धों के मोबाईल नम्बरों का गहन विश्लेषण किया गया तो अन्य व्यक्तियों की भी संदिग्ध गतिविधि परिलक्षित हुयी जिसके आधार पर उक्त व्यक्तियों की तलाश तेज की गयी।

दिनाँक 10.12.2020 को राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू के करीबी कमल सिंह को पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि विजय जोशी द्वारा ट्रक में रखे सम्पूर्ण माल को राजेन्द्रसिंह राजू को बेच दिया था और राजू ने उक्त माल को अलग-अलग स्थान में छुपाकर रखा हुआ है। उक्त सूचना के आधार पर ग्राम सुगड़ में दबिश दी गयी जहाँ पर अभियुक्त अनिल,बलवन्त सिंह एंव गोविन्द सिंह को मय ईआन कार के गिरफ्तार कर प्रथम बरामदगी की गयी।

2- इसके बाद अभियुक्त अनिल पंवार से पूछताछ पर उसके दवारा बताया गया कि विजय जोशी ने उस से सम्पर्क कर ट्रक में रखे माल को बिकवाने हेतु सम्पर्क किया था जिसके कहने पर उक्त माल को मैंने राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू को खरीदने हेतु पूछा था तो उसने विजय जोशी से सौदा कर उक्त 450 पेटी अंग्रेजी शराब को 06 लाख रूपये में खरीद कर अलग अलग जगह छुपा दिया था। उक्त सौदे में मुझे कमीशन के बीस हजार रूपये मिले थे। अनिल पंवार ने यह भी बताया कि उक्त घटना में राजू का भाई हयात सिंह एंव अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं जिसके आधार पर मयथान क्षेत्र से अभियुक्त हयात सिंह नेगी, हरीश एंव जयवीर सिंह को गिरफ्तार कर 60 पेटी द्वीतीय बरामदगी की गयी।

3- दिनाँक 11.12.2020 को अभियुक्त राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू उपरोक्त को महलचौरी से 03 किमी0 आगे बोलरो यू0के0-11 ए-7999 बोलेरो में 25 पेटी शराब बरामद की एंव पूछताछ पर शेष माल को खेती में अपने घर के नीचे छुपाने की बात कही जिसके उपरान्त अभि0 राजेन्द्र सिंह की निशादेही पर खेत में बने बंकर के अन्दर से 205 पेटी शराब बरामदगी तृतीय बरामदगी की गयी।



गिरफ्तारी टीम- 1-उ0नि0 श्री नीरज भाकुनी प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा, उ0नि0 श्री गौरव जोशी थाना द्वाराहाट, श्री सुभाष जखमोला थानाध्यक्ष गैरसैंण जनपद चमोली,कां0 सोबन सिंह थाना गैरसैंण जनपद चमोली, कां0 दीपक खनका-एसओजी, कां0 दिनेश नगरकोटी एसओजी, कां0 मनमोहन सिंह एसओजी, कां0 भूपेन्द्र पाल एसओजी, कां0 कविन्द्र थाना द्वाराहाट, कां0 नारायण सिंह

सहयोगी टीम उ0नि0 सुनील धनिक प्रभारी चौकी मासी, उ0नि0 श्री भूपेन्द्र सिंह मेहता प्रभारी खीड़ा, उ0नि0 श्री मोहन सिंह सोन साईबर सैल अल्मोड़ा


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.