ऋषिकेश:
प्रदेश के मुखिया भले ही कोशिश करें कि कि,सरकारी कार्यालयों मे भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा,पर आरटीओ कार्यालय की बेपरवाही लगातार मिलती है। कहने के लिये आरटीओ मे टैक्स से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस सभी प्रक्रिया आनलाईन है । लेकिन यहां पर दलाल राज हावी है ।
हम बात करे ऋषिकेश आरटीओ कार्यालय की जहां गेट से लेकर कार्यालय तक दलालों का कब्जा रहता है । जहां दलालो ने एक फर्जी परिवहन समिति बना रखी है ।
जहां ऋषिकेश क्षेत्र के युवा संजीव रावत ने दलाली प्रथा को लेकर आन्दोलन भी किया था । लेकिन शासन एवं प्रशासन के कानो मे जूँ तक नहीं रेगा । जहां युवा इस दलाली प्रथा को बन्द करने को लेकर आवाज उठा रहे । वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग नहीं मिलता है । वही अब युवा जनता से सहयोग माँग रहे है ।
एक टिप्पणी भेजें