Halloween party ideas 2015

  

पर्यावरण पर जागरूक करने को एक माह तक संस्था चलाएगी अभियान 

आगरा :



. जिस देश में पेड़-पौधों को पूजने की प्रथा रही है, अब उसी देश में पेड़ कम हो रहे हैं और अब पेड़-पौधों की अहमियत को समझाने के उद्देश्य से प्रतिभा भारती संस्था की ओर से 'घर-घर पौधरोपण' कार्यक्रम का आज श्रीगणेश मुख्य अतिथि यस बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अमित सिंह ने किया। पर्यावरण बचने के लिए घर-घर पौधरोपण अभियान की शुरुआत शनिवार को ताजगंज स्थित धांधूपुरा क्षेत्र से की गयी।  


प्रतिभा भारती की अध्यक्ष यश चन्द्रिका सिंह ने कहा कि संस्था ने दो-दो बच्चो की पांच टीमें बनाई है जो एक माह तक शहर के प्रमुख क्षेत्रो में जा कर लोगो को पोधो से बच्चो जैसा प्रेम करने और उनका ध्यान रखने की गुजारिश करेंगे। वरिष्ठ प्रबंधक अमित सिंह ने कहा कि जिस तरह हम अपने बच्चो को खूब स्नेह देते है वैसे ही घर लगे पोधो का ध्यान रखना चाहिए। अपने जन्मदिन या पूर्वजो की पुण्यतिथि पर कम से कम एक पौधे को जरूर लगाना चाहिए। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण किया गया और बच्चो को भी पेड़-पौधों के महत्व के बारे में जानकारी दी। पौधरोपण में प्रमुख रूप से फतह सिंह, ओमवीर, रोहित, तुषार, कुनाल, लोकेश, अजय, शौर्य, कृष्णा, मुस्कान, कामिनी, भव्या आदि ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.