Halloween party ideas 2015

 




एक नया सवेरा एक सशक्त कदम विशिष्ट रुप से अलंकृत जन की आत्मनिर्भरता  की ओर गोकुल द्वारा संस्था के लाभार्थी हेतु ग्राम कंडारा में कम्प्यूटर केन्द्र के उद् घाटन समारोह दिनांक 31.10.2020 का सफल आयोजन गोकुल सस्था द्वारा दिव्यांगजन के स्वावंलबन की दिशा मे प्रारम्भ किये गये .

अभियान में दिनाक 31अक्टूबर, 2020 को ग्राम कंडारा जनपद रुद्र प्रयाग मे सस्था के लाभार्थी श्री विनोद सिंह नेगी के लिये साक्षी कम्प्यूटर केन्द्र के उद्घाटन समारोह का सफल आयोजन किया गया .कम्प्यूटर केन्द्र स्थापित करने का उदेश्य बिशिष्ट जन हेतु स्वरोजगार की दिशा मे सशक्त कदम बढाना है.

 मुख्य अतिथि के रुप मे माननीय श्री  भरत सिंह चौधरी विधायक रुद्रप्रयाग विधान सभा तथा अति बिशिष्ट अतिथि के रुप मे श्री सुमन सिह नेगी बिशिष्ट रुप से अलंकृत जन को अपने अपने क्षेत्र मे स्वावलंबन की दिशा मे महत्वपूर्ण कदम उठाने तथा स्वरोजगार हेतु राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया गया.

 पूज्य परमाध्यक्ष श्री मोहन जगुडी  द्वारा आहवन किया गया कि गोकुल सस्था पहाडी क्षेत्रो मे दुरुह जीवन जी रहे बिशिष्ट रुप से अलकृत जन को शिक्षा रोजगार स्वरोजगार की दिशा प्रदान कर उन्हे एक आत्मनिर्भर जीवन जीने के लिये प्रेरित करने हेतु दृढ संकलपित है.

 जिन्हे शिक्षा के लिये स्कूल जाना सम्भव नही वे घर पर ही गाव के शिक्षित युवा शिक्षा प्रदान कर सकते है इसके लिये गोकुल सस्था आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु तत्पर है इसे बिशिष्ट जन भी शिक्षा प्राप्त करेगे एंव एक शिक्षित व्यक्ति को भी रोजगार प्राप्त होगा पलायन रोकने की दिशा मे पहाड के प्रत्येक क्षेत्र हेतु क्षेत्र विशेष के अनुरूप स्वरोजगार अपनाये जाने के लिये भी गोकुल राह प्रशस्त करना चाहता है.

 श्री  भरत सिंह चौधरी ,विधायक रुद्रप्रयाग द्वारा श्री विनोद नेगी के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके समान आदर्श व्यक्तितत्व से दूरदर्शन उत्तराखंड के माध्यम से जन जन को परिचित कराने ओर समस्त दिव्यांगजन को प्रेरित करने हेतु अवगत कराया गया .

कार्यक्रम मे अति विशिष्ट अतिथि श्री सुमन सिंह नेगी जिला पंचायत सदस्य ग्राम कंडारा वार्ड श्री मती माहेश्वरी देबी क्षेत्रपंचायत सदस्य कंडारा के द्वारा भी गोकुल के सेवा कार्यो की सराहना की गयी एंव क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न दिब्यांग एव जरुरतमंद व्यक्तियो की सहायया का आश्वासन दिया गया .

समारोह मे श्री विनोद नेगी संचालक साक्षी कम्प्यूटर सेन्टर के द्वारा अपने अनुभवो को साझा किया गया कि किस प्रकार से वह गोकुल से जुडे ओर गोकुल द्वारा उन्हें स्वरोजगार द्वारा पहाड़ मे रहते हुए स्वालम्बन की ओर प्रेरित किया गया.

 श्री विनोद नेगी द्वारा पूजय परमाध्यक्ष श्री मोहन जगुडी जी का हार्दिक आभार ब्यक्त किया गया जिनके कारण आज वह एक आत्मनिर्भर जीवन जीने मे सफल हुए है.

 श्री विनोद नेगी निवासी ग्राम स्यूर जनपद रुद्रप्रयाग का गोकुल सस्था से सम्पर्क वर्ष 2004 मे गोपेश्वर जनपद चमोली मे आयोजित चिकित्सा शिविर मे हुआ श्री विनोद नेगी बचपन से ही पोलियो ग्रस्त है पूज्य परमाध्यक्ष श्री मोहन जगुडी जी द्वारा उनके जीवन को नयी दिशा प्रदान करते हुए उनहे देहरादून मे स्थित गोकुल कम्प्यूटर प्रशिक्षण करने की व्यवस्था गोकुल के माध्यम से की गयी.

 शिक्षण प्राप्त करने के पश्चात श्री विनोद नेगी गोकुल कम्प्यूटर केन्द्र मे लाभार्थी बच्चो को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने लगे उनकी सेवा भाव देखते हुए श्री जगुडी जी द्वारा उन्हे गृह जनपद मे रहकर ही स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया गया .

वर्ष 2012 मे गोकुल की सहायता से श्री विनोद नेगी हेतु साक्षी कम्प्यूटर केन्द्र की स्थापना ग्राम भीरी मे की गयी जिसके लाभार्थियों संख्या लगभग 3500 केन्द्र मे प्रशिक्षित दिव्यांगजनो की संख्या 40 बीपीएल तथा आपदा प्रभावित बच्चो की संख्या 1000 है.

 केन्द्र    मे बीपीएल परिवार के बच्चो को 3 माह के कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आर्थिक सहयोग गोकुल द्वारा प्रदान किया गया जा रहा है .केन्द्र की सफलता को देखते हुए गोकुल द्वारा ग्राम कंडारा मे भी श्री विनोद नेगी हेतु कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया गोकुल सस्था द्वारा वर्ष 2000 मे स्थापना के बाद आज तक 26 निशुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया गया है .

शिविर मे देहरादून एवं दिल्ली के वाख्यात होस्पिटल के विशेषज्ञ द्वारा लगभग 1200 0 रोगियों का निशुल्क परिक्षण किया गया शिविर मे 1609 लाभार्थी यो को कृत्रिम अंग उपकरण का वितरण किया गया. राज्य सरकार की सहायता से लगभग 250 व्यक्ति यो की सुधारात्मक सर्जरी करायी गयी गोकुल विशिष्ट आवश्यकता वाले व्यक्ति यो को उचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें शिक्षा तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने मे सहायता प्रदान कर उनके पुनर्वास हेतु प्रतिबध है वर्ष 2005 से गोकुल केंद्र की इकाइयों गोकुल परामर्श केन्द्र गोकुल फिजियोथेरेपी केन्द्र गोकुल कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र गोकुल आर्टिफीशियल  लिम्स केन्द्र के माध्यम से लगभग 460 व्यक्ति यो को सेवा प्रदान की गयी है.

 गोकुल जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 25 समारोह आयोजित किये गये दिब्यांग जन  के जीवन मे छोटी भी सहायता उनके ओर उन्के परिवार जन हेतु उत्साह ओर जीवन संघर्ष के मध्य सहारा बन जाती .गोकुल शिद्त के साथ प्रत्येक दिव्यांकजन के जीवन का सहारा बनने का अभिलाषी है समारोह का संचालन सस्था की सचिव सुश्री मधु मैखुरी द्वारा किया गया श्रीमती ज्योति नेगी प्रधान ग्राम कंडारा श्री विनोद नेगी संचालक साक्षी कम्प्यूटर केन्द्र सुश्री नेहा जगुडी एव विपीन रावत सदस्य गोकुल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ 


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.