Halloween party ideas 2015


नैनीताल:


दिनांक 16- 11- 2020 को वादी नसीमा बानो पत्नी सिराज अली निवासी राजीव नगर कॉलोनी लाल कुआं जिला नैनीताल के लिखित तहरीर स्वयं के घर पर दिनांक 16 -11 -2020 को समय 13:00 अज्ञात तीन व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर स्वयं की पुत्री रेशमा को बंधक बनाकर नशीला इंजेक्शन देकर बेहोश कर देना व बेहोश होने के बाद उसके हाथ-पैर बांधकर घर में रखी नकदी व सोने के जेवरात व कीमती सामान लूटकर ले जाने विषयक तहरीर दाखिल की गई तहरीर के आधार पर कोतवाली लाल कुआं में मुकदमा अपराध संख्या 310/20 धारा 392/ 452 /328/411 भादवी तफ्तीश पंजीकृत किया गया.

 पुलिस कार्यवाही का विवरण-

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  के दिशा निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी लाल कुआं के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लाल कुआं महोदय व वरिष्ठ उपनिरीक्षक के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर सुरागरस्सी पतारस्सी करते हुए सर्विलांस टीम की मदद ली गई एवं मुखबीर मामूर किये गए तथा दिनांक 17- 11-2020 को दो अभियुक्त गणों को लूटे गए माल सहित गिरफ्तार किया गया.

 प्रकाश में आया कि दीपक नाम का व्यक्ति रेशमा से मिलने के लिए उसके घर आया था जिसको रेशमा के भाई मोहम्मद राज द्वारा घर में देख लिया.देख लिए जाने पर दीपक रेशमा के घर से फरार हो गया .मोहम्मद चांद द्वारा दीपक के घर पर अपनी बहन से मिलने आने की सूचना अपने बड़े भाई मोहम्मद चांद को दी जिस पर मोहम्मद चांद ,मोहम्मद राज द्वारा अपनी बहन रेशमा से मारपीट की गई एवं नशे का इंजेक्शन भी लगाया गया रेशमा की तबीयत अत्यंत खराब होने पर उपरोक्त दोनों अभियुक्त मोहम्मद राज व मोहम्मद चांद द्वारा अपनी बहन के हाथ पांव बांधकर घर में डाल दिया एवं अपने माता-पिता को इस बारे में अवगत कराया गया कि घर में बहन को तीन व्यक्तियों ने  बांधकर डाल दिया है एवं लूट कर दी है.

 जिस पर अभियुक्त गणों की मां द्वारा ₹200000 व सोना, चांदी के आभूषण लूटे जाने के संबंध में कोतवाली लालकुआं पर अभियोग पंजीकृत कराया गया. दोनों अभियुक्त गणों से लूटे गए रुपए व आभूषण के बरामद कर गिरफ्तार किया गया .अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त गण  मोहम्मद चांद पुत्र सिराज अली निवासी राजीव नगर नगीना कॉलोनी कोतवाली लाल कुआं नैनीताल उम्र 24 वर्ष, मोहम्मद राज पुत्र सिराज अली निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष

बरामद माल--

1- नगद रुपए ₹205000 

2 सोने के आभूषण 60 ग्राम

3-  चांदी के आभूषण 954 ग्राम कुल चोरी माल कीमत करीब ₹625000 बरामद माल ₹625000

पुलिस टीम में शामिल रहे-

1- श्री सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लाल कुआं उपनिरीक्षक

2-  श्री अबुल कलाम प्रभारी एसओजी नैनीताल एवं समस्त एसओजी टीम 

3- श्री रोहताश सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली लाल कुआं

4- उप निरीक्षक मनोज कुमार 

5- उपनिरीक्षक संजय बृजलाल 

6- उप निरीक्षक चंद्रशेखर जोशी 

7- कांस्टेबल तरुण मेहता 

8-कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह

9- कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह 

10-कांस्टेबल आनंदपुरी 

11-कांस्टेबल राजेंद्र मेहरा 

12-कांस्टेबल चालक सुखजिंदर सिंह 13-महिला कांस्टेबल गीता जोशी


        

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.