Halloween party ideas 2015

 देहरादून:

 


 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.के कौशिक (अ.प्रा) ने अवगत कराया है कि जनपद देहरादून के पूर्व सैनिकों  एवं सैनिक विधवाओं के आश्रित छात्र/छात्राओं से अनुरोध किया है कि सैनिक पुनर्वास संस्था द्वारा देय वर्ष 2020-2021 से छात्रवृत्ति आवेदन हेतु वेबसाईट  http://sainikkalyan.org, http://serviceonline.gov.in/uksainikkalyan/ ध्पर पंजीकरण करते हुए आनलाईन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करें। उक्त आवेदन सी.एस.सी सेन्टर से भी किए जा सकते है। अग्रिम कार्यवाही हेतु अपलोड दस्तावेज  को डाउनलोड कर मूल दस्तावेजों सहित 07 दिन के भीतर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उपस्थित हों। उन्होंने अवगत कराया है कि जिन पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं के आश्रितों द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय देहरादून में अपने छात्रवृत्ति ओवदन जमा करा दिए हैं उन्हें भी उक्त वेबसाईट पर आनलाईन आवेदन करने होंगे। आॅफलाइन आवेदन मान्य नही किए जाएंगे।  अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0135-2626091 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

देहरादून :

 कार्यालय महानिरीक्षक (उत्तरी) फ्रन्टियर भारत सीमा पुलिस बल ने अवगत कराया है कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सीमाद्वार देहरादून में 28 अक्टूबर 2020 को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक ‘‘गंगोत्री-2’’ पर्वतारोहण अभियान का फ्लैग इन मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया जाना है।

देहरादून :

प्रत्येक वर्ष 07 दिसम्बर को भारत की रक्षा सेनाओं के बलिदान एवं सेवाओं के प्रति राष्ट्र का आभार व्यक्त करने हेतु सशस्त्र झण्डा दिवस मनाया जाता है, इस दिन सेनाओं के बलिदान की याद में लोग सीने पर तथा अपने वाहनों पर भारतीय सशस्त्र सेना के झण्डे प्रतीक के रूप में लगाते हैं तथा यथाशक्ति सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सहयोग राशि देकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया  कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाये जाने और पहले व बाद में आमजन व संस्थाओं से सहयोग राशि एकत्रित किए जाने के दौरान सम्बन्धित कार्य-कर्ताओं  द्वारा हर हाल में मास्क पहनना व सामाजिक दूरी का पालन किया जाना आवश्यक होगा। इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार के आयोजन में कोविड-19 पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। प्रतीक/कार झण्डो की बिक्री केवल 07 दिसम्बर 2020 तक ही सीमित रहेगी, किन्तु ’सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष’ हेतु  धनराशि एकत्रित करने के लिए प्रयास लगाकर जारी रहेंगे।
 

, उप निबन्धक, सहकारी समितियां उत्तराखण्ड देहरादून ने अवगत कराया है कि ‘‘नाबार्ड के सहयोग से सहकारिता सशक्तिकरण’’ विषयक एक गोष्ठी, सहकारिता मंत्री डाॅ धन सिंह रावत एवं अध्यक्ष नाबार्ड डाॅ जी.आर.चिंतला की उपस्थिति में 22 अक्टूबर 2020 को प्रातः 11 बजे  होटल पर्ल एवेन्यू रिंग रोड देहरादून में किया जा रहा है। 


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.