Halloween party ideas 2015

अमरसिंह कश्यप


  • ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विकासखंड सहसपुर में 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

  • ग्रामीण महिलाओं ने सीखे आजीविका बढ़ाने के साधन संसाधन और आर्थिक उत्थान के  गुर


उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास खंड सहसपुर मैं न्याय पंचायत सहसपुर के अंतर्गत गठित मॉडल क्लस्टर आस्था क्लस्टर लेवल फेडेरेशन का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

1-प्रशिक्षण का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी सहसपुर श्री अभिनव शाह आईएएस के द्वारा किया गया प्रशिक्षण के पहले दिन ब्लॉक मिशन प्रबंधक के द्वारा प्रशिक्षण की भूमिका पर मीका पर विस्तार से बताया गया।

 उसके उपरांत जिला धीमे टेकैक्सपर्ट श्री वासिफ अली द्वारा एन आर एल एम के प्रतिनिधि के रूप में आने पर समस्त प्रतिभागियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।

स्टेट स्पोर्ट्स पर्सन श्री रजनीश रावत द्वारा प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया प्रथम दिवस पर उनके द्वारा स्वयं सहायता समूह का गठन उनके कार्य उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई ।जिसमें समूह द्वारा पंच सूत्रों का पालन कर किस प्रकार आजीविका की ओर बढ़ना है उस पर प्रकाश डाला गया।


2 द्वितीय दिवस में श्री रजनीश रावत द्वारा ग्राम संगठन का गठन उनके कार्यों एवं उनके द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न आजीविका संबंधी गतिविधियों पर विस्तार से बताया गया एवं ग्राम संगठन की मासिक बैठक उनके भवन तथा उनकी बैठकों में ई सी मेम्बर तथा विभिन्न सब कमेटियों के गठन एवम उनके कार्यो पर चर्चा की गई।


3 प्रशिक्षण के तीसरे दिवस में क्लस्टर लेवल फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं सब कमेटियों के कार्यों के विषय में जानकारी दी गई साथ ही मॉडल सीएलएफ की अवधारणा प्रस्तुत की गई जिसमें खेल एवं अलग-अलग अलग-अलग प्रशिक्षण के जैसे चार्ट आदि के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार मॉडल सीएलएफ कार्य करेगा, उसके क्या दायित्व होंगे एवं किस प्रकार मॉडल सीएलएफ भविष्य में आजीविका संबंधित गतिविधियों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।



4 प्रशिक्षण के चौथे दिन राज्य मिशन प्रबंधक श्री  दिवाकर पुरोहित एवम श्रीमती श्रद्धा बिजलवाण द्वारा मॉडल सी एल एफ की नियमावली तथा पंजीकरण पर जानकारी दी।

डॉ अलका पांडे जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा एम एस एम ई की योजनाओं के विषय में बताया, एवं पांचवें दिन सीएलएफ के 17 पुस्तकों पर विस्तार पूर्वक बताया गया क्लस्टर को  प्रस्ताव बनाना तथा अन्य पुस्तको पर विस्तार से चर्चा हुई।समापन ब्लॉक मिशन प्रबंधक श्री जितेंद्र तिवारी द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण में बी पी एम रोमेश भंडारी, एरिया कोऑर्डिनेटर इन्दर सिंह चौहान,परियोजना सहायक नितिन भारती ग्राम पंचायतअटकफार्म,छरबा, ढाकी,रामपुर,सहसपुर,शंकरपुर के ग्राम संगठन के पदाधिकारियों, सामुदायिक कैडर द्वारा प्रतिभाग किया गया।क्लस्टर की अध्यक्ष श्रीमती अलका जोशी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने भी उत्तराखंड राज्य आजीविका मिशन को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गीता मौर्या के द्वारा भी महिलाओं को संबोधित किया गया

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.