Halloween party ideas 2015


 

ऋषिकेश:

 

 पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ,देहरादून के द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन सत्य" अभियान के अंतर्गत एक अभियुक्त वाहन संख्या UK08-AV- 9068 पर 480 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार


   पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ऑपरेशन सत्य चलाया जा रहा है।"ऑपरेशन सत्य" अभियान  के अंतर्गत ऐसे व्यक्ति जो चरस/गांजा/स्मैक आदि अवैध नशा बेचते हैं या सेवन करते हैं, के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

     उपरोक्त अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्र अधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को उक्त विषय में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा अवैध नशा की बिक्री व सेवन करने वाले स्थानों को चिन्हित कर पुलिस टीम गठित करते हुए लगातार दबिश देकर चेकिंग जा रही है।

    1.    गठित टीम द्वारा कल दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को साईं कालीन गश्त/ चेकिंग के दौरान रानीपोखरी रोड फ्लाईओवर के पास नटराज चौक से आगे एक वाहन संख्या UK08-AV- 9068 के चालक को चेकिंग के लिए रोका तो उसके पास 480 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अंकित शर्मा पुत्र श्री चंद्र किरण निवासी खन्ना नगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार जो कि  मूल निवासी- वार्ड नंबर 3 नालागढ़ सोलन हिमाचल प्रदेश हैै।  पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को  माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

2.  बिना लाइसेंस शराब पिलाने पर, दो होटल संचालकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

      गठित टीम द्वारा कल दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को चेकिंग के दौरान श्यामपुर क्षेत्र में दो (2) होटल संचालकों को अवैध शराब पिलाते हुए पकड़ा गया है जिनके विरुद्ध बिना लाइसेंस के अवैध शराब पिलाने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

1- होटल पंजाबी जायका रेस्टोरेंट श्यामपुर   के संचालक द्वारा ग्राहकों को शराब परोसने का कार्य किया जा रहा था। मौके पर एक बोतल 8pm आधी से ज्यादा भरी हुई, एक पानी की बोतल, तीन डिस्पोजल गिलास बरामद हुए।

नाम पता होटल संचालक

रंजीत रावत पुत्र श्री भाग सिंह रावत निवासी विस्थापित कॉलोनी ए ब्लॉक आईडीपीएल ऋषिकेश

2- फ्लेवर फैमिली रेस्टोरेंट  के संचालक द्वारा ग्राहकों को शराब परोसने का कार्य किया जा रहा था। मौके पर एक पानी की बोतल, 4 कांच के गिलास, एक अंग्रेजी शराब की बोतल 8pm आधी भरी हुई बरामद हुई।

प्रमोद बिष्ट पुत्र स्वर्गीय जोत सिंह बिष्ट निवासी विस्थापित कॉलोनी ए ब्लॉक ऋषिकेश

उपरोक्त दोनों होटल संचालकों के विरुद्ध बिना लाइसेंस अवैध शराब पिलाने पर मुकदमा अपराध संख्या 349/2020 धारा 60/68 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनों देशों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.