Halloween party ideas 2015

धनौल्टी;

 देवेंन्द्र बेलवाल




जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व खाद्य विभाग के निर्देशानुसार मिठाई की दुकानों पर मिठाइयों की निर्माण तिथि व समाप्ति तिथि चस्पा करने व डिब्बों पर कोरोना से बचाव हेतु दिशा निर्देश छपवाने संबंधी जागरूकता अभियान के क्रम में आज वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती शारदा शर्मा के द्वारा धनौल्टी बाजार में मिठाई, दूध व दुग्ध उत्पाद एवं परचून की दुकानों का निरीक्षण किया गया ।
जिसके अंतर्गत दुकानों के अग्रभाग में कोरोना से बचाव हेतु दिशा निर्देश चश्मा करने, मूल्य सूची लगाने व स्वनिर्मित मिठाइयों पर निर्माण तिथि व समाप्ति तिथि की जांच की गई।
 जिसके अंतर्गत दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने के लिए निर्देशित किया गया व कुछ दुकानों पर पाए गए एक्सपायरी डेट के सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया व वह भविष्य में इस तरह की सामग्री ना बेचने का निर्देश दिया गया।
 इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला, ग्राम प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल, सचिव इको पार्क तपेंद्र बेलवाल, दुकानदार देवेंद्र बेलवाल, महिपाल कठैत, सौरभ कठैत प्रताप राणा, समीर रावत, बिशन बेलवाल वह ज्योति बेलवाल आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.