Halloween party ideas 2015

 



नागथात लाच्छा गांव की सड़क 3 किमी. पेंटिग का कार्य निर्माण पूरा हो गया है। इस अवसर पर खत बहलाड़ के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ठाकुर नारायण ठेकेदार को महासू देवता स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया इस मौके पर पीडब्लूडी निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। सड़क की पेंटिग का कार्य निर्माण नागथात बाजार से लेकर लाच्छा गांव व समर्जेंस  मोटर मार्ग बैंड तक किया गया है। सड़क पेंटिंग में मानक के आधार पर गुणवत्ता का उच्चित कार्य किया गया है। सड़क पेंटिंग की चौड़ाई 3 मीटर, 75 सेंटीमीटर पक्की है, जो मानक से भी अधिक है। सड़क की कुल चौड़ाई 6 मी. नाली बनके है। क्रेज वेव जिसमें सड़क  पर्सन की चौड़ाई पूरी पक्की हो गई और वाहन चलता है।  सड़क में जहां मोड़ या बैंड आ रहा है वहां पर सड़क 7 से 8 मी.चौड़ी है। अभी पटरी भरान का कार्य भी अधूरा है। हेक्टो मी. स्टोन एवं किमी. स्टोन भी लगने है। डेलीनेटर केटाईज लगनी है जो रात्री में चमकती है, रात्री के समय चलने वाले वाहनों को डेलीनेटर केटाईज से सड़क में वाहन चलाते वक्त कोई दुविधा न हो। व्हाईट पट्टी थर्मोप्लास्ट पैंट लगना है जो सड़क साईड में सफेद पट्टी के रूप में होती है। जिससे साईड से आने वाले दूसरे वाहन को निकासी के दुविधा न रहे। सड़क की मुख्य जगह जो     छूट गई वहां पर ब्रेस्टवॉल और रिंटेनिंगवॉल की भी आवश्यकता है। केसीड्रेन, पटरी प्लानिंग, पैराफिट, डेलीनेटर केटाईज, रोड़ फर्नीचर, हेक्टो मी. स्टोन व किमी. स्टोन शेष आदि का कार्य निर्माण अभी अधूरा है। जिसको कि समय से पीडब्लूडी निर्माण विभाग सहिया के द्वारा कार्य को करवाना शेष है तथा  जल्दी से अधूरे कार्यो को भी पूरा किया जायेंगा। अधिक्षण अभियन्ता इंजीनिंयर श्री शूरवीर सिहं तोमर व अपर सहायक अभियन्ता इंजीनिंयर श्री गंभीर सिहं तोमर जोकि लोक निर्माण विभाग में ही कार्यरत है तथा समस्त गांव के कर्मचारियों व गांववासियों के सहयोग के द्वारा एक समिति बनायी गई। सड़क के लिए अच्छे मानक व गुणवत्ता कार्य करने व देखने के लिए ग्राम लाच्छा के लोगों द्वारा एक जांच तकनीकी टीम गांव के लोगों की बनाई गई। जिसके माध्यम से सड़क पेंटिंग का कार्य तेजी से और बढ़िया सड़क मानक गुणवत्ता के कार्य को बेहत्तरीन  ढंग से  किया गया है। जिससे लाच्छा गांव व क्षेत्र में बढ़िया सड़क का निर्माण कार्य होने से यहां के जनमानस में खुशी का माहौल बना है।

         

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.