Halloween party ideas 2015




 आज सुनील कुमार मीणा ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी प्रांगण में महिला चीता दल "शक्ति मोबाइल" का शुभारम्भ नवरात्र प्रारम्भ के अवसर पर स्थानीय नन्ही बच्ची से हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

हंस फाउंडेशन के माध्यम से प्राप्त 09 एक्टिवा स्कूटी जिन्हे महिला उ0नि0 एवं महिला आरक्षी द्वारा संचालित किया जायेगा। जिससे जनपद स्तर पर प्राप्त महिला सम्बन्धित शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही की जा सके।

 उक्त महिला पुलिस दल जनपद नैनीताल स्तर पर संचालित (टोलफ्री) महिला हेल्पलाइन न0-8191911090, राज्य महिला सहायता प्रकोष्ठ-1800180411, महिला हेल्पलाइन न0-1090  एवं पुलिस हेल्पलाइन न0-112 के माध्यम से प्राप्त महिला सम्बन्धी अपराधो की शिकायतो (छेडछाड़, बदनियती, लैंगिक अपराध) पर घटनास्थल में जाकर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।

 शुरूआती स्तर पर उक्त 09 मोबइल स्कूटी में से (कोतवाली हल्द्वानी को 02, कोतवाली रामनगर को 02, थाना मुखानी  को 01, थाना बनभूलपुरा को 01 थाना काठगोदाम को 01 एवं कोतवाली लालकुआँ को 01 स्कूटी आवंटित की गयी है। तथा भविष्य में अन्य थानो पर भी आवंटित करायी जायेंगी

     शक्ति मोबाइल शुभारम्भ के अवसर पर श्री अमित श्रीवास्तव एस.पी.सिटी हल्द्वानी, श्री राजीव मोहन अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल/यातायात, श्री शान्तनु परासर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री महेश चन्द्र काण्डपाल प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाईन नैनीताल, श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, श्री महेश चन्द्रा यातायात निरीक्षक हल्द्वानी, श्री हरिकेश सिंह प्रभारी सीपीयू हल्द्वानी, श्रीमती विजया प्रभारी महिला प्रकोष्ठ हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह पटवाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.